भोपाल। मध्य प्रदेश बीजेपी में संगठन स्तर पर बड़ा बदलाव (suhas bhagat re entered sangh)किया गया है. मिशन 2023 की तैयारी में जुटे पार्टी संगठन और संघ के खेमे में हलचल शुरू हो गई है. इसी के चलते संगठन महामंत्री सुहास भगत की संघ में वापसी हो गई है. उन्हें मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के बौद्धिक प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई है, हालांकि अभी तक नए संगठन महामंत्री का नाम तय नहीं हुआ है. फिलहाल सह संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा संगठन प्रभारी की जिम्मेदारी देखेंगे.
संघ ने लिया मिशन 2023 की तैयारी का जायजा
मध्यप्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति बननी शुरू हो गई है. भाजपा में बदलाव की अटकलें भी काफी दिनों से चल रही थीं. इसीलिए सुहास भगत को संघ में वापस बुला लिया गया है, हालांकि सुहास भगत का कार्यकाल 3 साल का था, लेकिन उन्हें 6 साल तक संगठन महामंत्री के पद पर रखा गया. संघ में वापसी के बाद भगत को अब एमपी छत्तीसगढ़ के बौद्धिक प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई है. कर्णावती में हुई संघ की बैठक में यह फैसला लिया गया सुहास भगत का नया मुख्यालय जबलपुर होगा. संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में अगले साल विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई.
2016 में संगठन मंत्री बनाए गए थे सुहास भगत
सुहास भगत को अरविंद मेनन के हटने के बाद 2016 में संगठन महामंत्री बनाया गया था. उन्होंने युवाओं को प्रमोट करते हुए मंडल अध्यक्षों की जिम्मेदारी 40 साल से कम आयु की युवाओं को सौंपी. अपने कार्यकाल के दौरान भगत ने सिंधिया समर्थकों और बीजेपी के बीच सामंजस्य बिठाने में अहम भूमिका निभाई. सुहास भगत का 6 साल का कार्यकाल भी विवाद रहित रहा है.
संघ में वापसी क्या प्रमोशन है?
संघ से बीजेपी में आने के बाद बहुत ही कम लोगों को दोबारा संघ में वापस लिया जाता है.सुहास भगत के मामले में माना जा रहा है कि संघ ने उनकी पूरी रिपोर्ट का आंकलन करने के बाद ही भगत को संघ में वापस लिया है. इसे उनके लिए प्रमोशन के तौर पर देखा जा रहा है.
15 मार्च को होगी प्रेस ब्रीफिंग
गुजरात के कर्णावती में 11 मार्च से 13 मार्च तक संघ की प्रतिनिधि सभा की बैठक हुई है. प्रतिनिधि सभा में हुए फैसलों के जानकारी देने के लिए संघ के पदाधिकारी 15 मार्च को प्रेस ब्रीफिंग करेंगे. प्रेस वार्ता भोपाल के विश्व संवाद केंद्र में होगी जहां मध्यभारत प्रांत के संघचालक अशोक पांडेय प्रतिनिधि सभा में लिए गए फैसलों की जानकारी देंगे.