ETV Bharat / city

Advertisement War: भाजपा के निकाय चुनाव के विज्ञापन ने कांग्रेस को दिया हमले का मौका, पढ़िए क्या है वजह... - एमपी निकाय चुनाव 2022

निकाय चुनावों में भाजपा के एक विज्ञापन ने कांग्रेस को हमले का मौका दे दिया है. दरअसल, भाजपा की भोपाल मेयर प्रत्याशी मालती राय के पक्ष में जारी विज्ञापन में पार्टी ने जो 15 वादे किए हैं, उसमें से पहला वादा ये दर्शा रहा है कि 17 साल से बीएमसी पर काबिज भाजपा की भ्रष्टाचार को लेकर स्वीकारोक्ति है. विज्ञापन में लिखा है कि- "भोपाल नगर निगम में भ्रष्टाचार खत्म करूंगी." (MP local Elections)

MP BJP municipal election advertisement gives Congress a chance to attack the ruling party
भाजपा के निकाय चुनाव के विज्ञापन ने कांग्रेस को दिया हमले का मौका
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 10:04 AM IST

Updated : Jul 7, 2022, 10:14 AM IST

भोपाल। भोपाल नगर निगम (बीएमसी) चुनाव के लिए भाजपा के मेयर प्रत्याशी के एक विज्ञापन ने विपक्षी कांग्रेस को सत्ताधारी दल पर हमला करने मौका दे दिया है, जो पिछले 17 सालों से बीएमसी में सत्ता में है. भाजपा की मेयर प्रत्याशी मालती राय के पक्ष में जारी विज्ञापन में पार्टी के चुनाव जीतने पर पूरे किए जाने के 15 वादे किए गए हैं.

"भोपाल नगर निगम में भ्रष्टाचार खत्म करूंगी" : भाजपा ने कांग्रेस की विभा पटेल के खिलाफ भोपाल से मेयर प्रत्याशी के रूप में मालती राय को मैदान में उतारा है. भोपाल की जनता से किए गए 15 वादों में से पहला वादा था, "भोपाल नगर निगम में भ्रष्टाचार खत्म करूंगी." इस वादे ने कई लोगों को चौंका दिया क्योंकि यह भाजपा है, जो पिछले 17 वर्षों से बीएमसी में सत्ता में है.

कांग्रेस का हमला: कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, "यह बीजेपी की स्वीकारोक्ति है कि बीएमसी में भ्रष्टाचार है." विज्ञापन में राय द्वारा किए गए कुछ अन्य वादों ने भी कांग्रेस का ध्यान आकर्षित किया, जिसने संकेत दिया कि शहर में अभी भी एक बेहतर जल निकासी व्यवस्था का अभाव है, जैसा कि एक वादे में कहा गया है, "मैं सीवरेज और जल निकासी की समस्याओं को हल करने के लिए एक मास्टर प्लान बनाऊंगी."

बीएमसी में 17 साल के शासन के बावजूद पीने का पानी नहीं दे पाई भाजपा: प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी के.के. मिश्रा ने कहा, "बीजेपी पिछले कई सालों से लगभग सभी नगर निगमों में सत्ता में है. आज पार्टी कहती है कि वह बीएमसी में भ्रष्टाचार खत्म कर देगी, तो वे पिछले इतने सालों से क्या कर रहे थे ? यह एक स्वीकृति है. भाजपा कि बीएमसी भारी भ्रष्टाचार की चपेट में है." मिश्रा ने आरोप लगाया कि राज्य और बीएमसी में 17 साल के शासन के बावजूद भाजपा भोपाल और इंदौर के लोगों को पीने का पानी नहीं दे पाई. "भोपाल में हर साल गर्मियों में लोगों को पानी के लिए संघर्ष करना पड़ता है, फिर भी भाजपा कहती है कि उसने राज्य की राजधानी को विश्वस्तरीय शहर बना दिया है. सड़कें कागज पर बनी हैं, लेकिन जमीन पर नहीं, जबकि बूंदा बांदी के बाद भी नालियां चोक हो जाती हैं."

1st Phase Voting: निकाय चुनाव के पहले चरण में लगभग 61 फीसदी मतदान, भोपाल में सबसे कम, आगर-मालवा में सबसे ज्यादा हुआ मतदान

मध्य प्रदेश में नगर निगम चुनाव के पहले चरण के लिए बुधवार को मतदान हुआ. दूसरे और आखिरी चरण का मतदान 13 जुलाई को होना है. मतों की गिनती 17 जुलाई को होगी. (local bodies election 2022)(MP local Elections )(MP BJP municipal election advertisement)

भोपाल। भोपाल नगर निगम (बीएमसी) चुनाव के लिए भाजपा के मेयर प्रत्याशी के एक विज्ञापन ने विपक्षी कांग्रेस को सत्ताधारी दल पर हमला करने मौका दे दिया है, जो पिछले 17 सालों से बीएमसी में सत्ता में है. भाजपा की मेयर प्रत्याशी मालती राय के पक्ष में जारी विज्ञापन में पार्टी के चुनाव जीतने पर पूरे किए जाने के 15 वादे किए गए हैं.

"भोपाल नगर निगम में भ्रष्टाचार खत्म करूंगी" : भाजपा ने कांग्रेस की विभा पटेल के खिलाफ भोपाल से मेयर प्रत्याशी के रूप में मालती राय को मैदान में उतारा है. भोपाल की जनता से किए गए 15 वादों में से पहला वादा था, "भोपाल नगर निगम में भ्रष्टाचार खत्म करूंगी." इस वादे ने कई लोगों को चौंका दिया क्योंकि यह भाजपा है, जो पिछले 17 वर्षों से बीएमसी में सत्ता में है.

कांग्रेस का हमला: कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, "यह बीजेपी की स्वीकारोक्ति है कि बीएमसी में भ्रष्टाचार है." विज्ञापन में राय द्वारा किए गए कुछ अन्य वादों ने भी कांग्रेस का ध्यान आकर्षित किया, जिसने संकेत दिया कि शहर में अभी भी एक बेहतर जल निकासी व्यवस्था का अभाव है, जैसा कि एक वादे में कहा गया है, "मैं सीवरेज और जल निकासी की समस्याओं को हल करने के लिए एक मास्टर प्लान बनाऊंगी."

बीएमसी में 17 साल के शासन के बावजूद पीने का पानी नहीं दे पाई भाजपा: प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी के.के. मिश्रा ने कहा, "बीजेपी पिछले कई सालों से लगभग सभी नगर निगमों में सत्ता में है. आज पार्टी कहती है कि वह बीएमसी में भ्रष्टाचार खत्म कर देगी, तो वे पिछले इतने सालों से क्या कर रहे थे ? यह एक स्वीकृति है. भाजपा कि बीएमसी भारी भ्रष्टाचार की चपेट में है." मिश्रा ने आरोप लगाया कि राज्य और बीएमसी में 17 साल के शासन के बावजूद भाजपा भोपाल और इंदौर के लोगों को पीने का पानी नहीं दे पाई. "भोपाल में हर साल गर्मियों में लोगों को पानी के लिए संघर्ष करना पड़ता है, फिर भी भाजपा कहती है कि उसने राज्य की राजधानी को विश्वस्तरीय शहर बना दिया है. सड़कें कागज पर बनी हैं, लेकिन जमीन पर नहीं, जबकि बूंदा बांदी के बाद भी नालियां चोक हो जाती हैं."

1st Phase Voting: निकाय चुनाव के पहले चरण में लगभग 61 फीसदी मतदान, भोपाल में सबसे कम, आगर-मालवा में सबसे ज्यादा हुआ मतदान

मध्य प्रदेश में नगर निगम चुनाव के पहले चरण के लिए बुधवार को मतदान हुआ. दूसरे और आखिरी चरण का मतदान 13 जुलाई को होना है. मतों की गिनती 17 जुलाई को होगी. (local bodies election 2022)(MP local Elections )(MP BJP municipal election advertisement)

Last Updated : Jul 7, 2022, 10:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.