भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भाेपालवासियों के लिए बुरी खबर आयी है. यह खबर उन्हें विमान कंपनी की ओर से मिली है. जिसमें उसने यह घोषणा की है कि राजधानी भोपाल से कुछ उड़ानों को फिलहाल रद किया जा रहा है. यह खबर इसलिए और चौंकाने वाली है क्योंकि देश और विदेश की सभी बड़ी विमान कंपनियां धीरे-धीरे अपनी फ्लाइटों की संख्या में लगातार इजाफा कर रही हैं. वह कोरोना कॉल में हुए अपने बड़े घाटे को रिकवर करने के उद्देश्य से ऐसा कर रही हैं. वहीं एलाइंस एयर ने यह निर्णय लेकर सबको स्तब्ध कर दिया है. (MP Bad news for Bhopal some flights canceled)
जबलपुर जा रही स्पाइसजेट विमान की दिल्ली से आपात लैंडिंग, केबिन में फैल रहा था धुंआ
जाने क्या है बंद करने की वजहः कई महत्वपूर्ण फ्लाइट रद होने के चलते यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. हाल ही में एयर लाइंस ने उड़ाने रद करने का ये बड़ा फैसला मजबूरीवश लिया है. इस फैसले बाद अब भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से ग्वालियर, जबलपुर और बिलासपुर की फ्लाइट्स उड़ाने नहीं भरेंगी. एलाइंस एयर द्वारा लिए गए इस फैसला का असर यहां के यात्रियों के साथ साथ अन्य विमान कंपनियों पर भी पड़ सकता है. इस निर्णय का असर 26 सितंबर से ग्वालियर, जबलपुर और बिलासपुर की फ्लाइट्स पर पड़ेगा. सोमवार से अब भोपाल से जाने वाली ग्वालियर, जबलपुर और बिलासपुर की फ्लाइट टेकऑफ नहीं होंगी.
इन फ्लाइट्स के संचालन पर रोक लगाने को लेकर एलाइंस एयर ने जवाब दिया है कि ऑपरेशनल में हो रही दिक्कतों के कारण इन फ्लाइट्स को बंद किया जा रहा है. जिसके मुताबिक 26 सितंबर से एलाइंस एयर के भोपाल से सारे ऑपरेशन ग्वालियर, जबलपुर और बिलासपुर के लिए बंद हो जाएंगे. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को ग्वालियर की आखिरी और रविवार को बिलासपुर की आखिरी फ्लाइट उड़ान भरेंगी. (MP Bhopal some Flight cancel) (MP Bad news for Bhopal some flights canceled)