भोपाल। राज्यपाल के अभिभाषण के बहिष्कार किए जाने के मामले में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी अकेले पड़ गए हैं. जीतू के इस कदम से नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने ही पल्ला झाड़ लिया है. राज्यपाल के अभिभाषण का ट्वीट कर बहिष्कार किए जाने के मुद्दे पर संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सदन में आपत्ति जताई. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ से पूछा, कि क्या यह पूरी कांग्रेस का स्टैंड है. जवाब में कमलनाथ ने कहा कि यह कांग्रेस का स्टैंड नहीं है और सभी को सदन की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए.
ट्वीट कर अभिभाषण का किया विरोध
संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राज्यपाल के अभिभाषण के बाद कहा कि क्या अध्यक्ष जी अब मोबाइल पर ही या ट्वीट कर ही सदन में काम किया जाएगा. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जीतू पटवारी ने जिस तरह से राज्यपाल के अभिभाषण का विरोध किया है, यह राज्यपाल का विरोध है या अभिभाषण का विरोध है. नरोत्तम मिश्रा ने सवाल उठाया कि क्या जीतू पटवारी को राज्यपाल का अभिभाषण पहले मिला गया था और यदि अभिभाषण नहीं मिला था. तो उन्होंने बिना पढ़े ही इसका विरोध कर दिया, स्थिति स्पष्ट की जानी चाहिए. नरोत्तम मिश्रा ने पूछा कि क्या जीतू पटवारी ने जो कदम उठाया है, उस पर कांग्रेस का उन्हें समर्थन है.
-
- बेलगाम नौकरशाही!
— Jitu Patwari (@jitupatwari) March 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
- किसान भी हुआ शोषित!
- घर-घर पहुंची सस्ती शराब!
- सबसे ज्यादा गौहत्याएं मप्र में!
- जन-जन को बना दिया कर्जदार!@ChouhanShivraj जी,
जन/प्रदेशहित में मैं राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार कर रहा हूं! क्योंकि, चिर निंद्रा में सोई #भाजपा सरकार को जगाना जरूरी है! pic.twitter.com/8rjuniDrSS
">- बेलगाम नौकरशाही!
— Jitu Patwari (@jitupatwari) March 7, 2022
- किसान भी हुआ शोषित!
- घर-घर पहुंची सस्ती शराब!
- सबसे ज्यादा गौहत्याएं मप्र में!
- जन-जन को बना दिया कर्जदार!@ChouhanShivraj जी,
जन/प्रदेशहित में मैं राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार कर रहा हूं! क्योंकि, चिर निंद्रा में सोई #भाजपा सरकार को जगाना जरूरी है! pic.twitter.com/8rjuniDrSS- बेलगाम नौकरशाही!
— Jitu Patwari (@jitupatwari) March 7, 2022
- किसान भी हुआ शोषित!
- घर-घर पहुंची सस्ती शराब!
- सबसे ज्यादा गौहत्याएं मप्र में!
- जन-जन को बना दिया कर्जदार!@ChouhanShivraj जी,
जन/प्रदेशहित में मैं राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार कर रहा हूं! क्योंकि, चिर निंद्रा में सोई #भाजपा सरकार को जगाना जरूरी है! pic.twitter.com/8rjuniDrSS
कमलनाथ ने झाड़ा पल्ला
कमलनाथ ने कहा कि सदन की गरिमा बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है. राज्यपाल के अभिभाषण का विरोध हमारी पार्टी का स्टैंड नहीं है. दरअसल विधानसभा सत्र की शुरुआत होने से पहले सुबह कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने ट्वीट कर राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार किया था. उन्होंने लिखा था कि मध्य प्रदेश में नौकरशाही बेलगाम है, किसानों का शोषण हो रहा है और घर-घर सस्ती शराब पहुंच रही है और प्रदेश सरकार सोई हुई है. इसके चलते में राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार करता हूं.
MP Budget Session 2022: राज्यपाल के अभिभाषण से हुआ बजट सत्र का आगाज, पढ़िए मुख्य बातें
विधानसभा अध्यक्ष और सीएम ने भी जताया विरोध
जीतू पटवारी द्वारा ट्वीट कर बहिष्कार की सूचना देने के मामले में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि हमारी यह जिम्मेदारी है कि मानव परंपराओं को खंडित नहीं होने देना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह समझ नहीं आया कि जीतू पटवारी ने राज्यपाल का विरोध किया है या उनके अभिभाषण का यह कदम ठीक नहीं है. उधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमल नाथ द्वारा गलत परंपरा का विरोध किए जाने पर धन्यवाद व्यक्त किया. उन्होनें कहा कि पक्ष हो या विपक्ष सभी को संसदीय परंपराओं का ख्याल रखना चाहिए.