भोपाल। कोरोना महामारी के चलते विधानसभा का मानसून सत्र स्थगित कर दिया गया है. इस बारे में संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि कोरोना के कारण सत्र स्थगित किया है, हालांकि बजट को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने ईटीवी भारत से चर्चा के दौरान कहा, बजट को लेकर अध्यादेश लाया जाएगा और उसके लिए जो भी संवैधानिक प्रक्रिया है उसको पूरा किया जाएगा.
मानसून सत्र को लेकर संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा से खास बात दरअसल, विधानसभा का मानसून सत्र 20 जुलाई से 24 जुलाई तक चलना था और इस पांच दिवसीय सत्र में विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के साथ ही वित्तीय वर्ष 2021 के लिए बजट पेश होना था. विधानसभा के पटल पर करीब 2 लाख 20 हजार करोड़ से अधिक का बजट पेश किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण सत्र स्थगित कर दिया है. गृह मंत्री और संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है, 'इस मामले में सभी लोगों से चर्चा कर सदन स्थगित किया जा रहा है और बजट को लेकर अध्यादेश लाया जाएगा, जो एक संवैधानिक प्रक्रिया है. जैसा लोकसभा में होता है वैसा ही प्रदेश सरकार अध्यादेश के माध्यम से लाएगी. आपको बता दें सर्वदलीय बैठक में मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र को स्थगित करने का फैसला लिया गया है और अब वित्तीय वर्ष 2020 - 21 का बजट अध्यादेश के माध्यम से लाया जाएगा.