भोपाल। मानसून केरल पहुंच गया है. मानसून ने केरल में दस्तक दे दी है. करीब दो से तीन दिन की देरी से आए मानूसून से केरल में झमाझम बारिश होने की उम्मीद है.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मानसून केरल पहुंच चुका है. मध्यप्रदेश मे भी प्री मानसून बारिश होने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश में 17 जून से 20 जून के बीच मानसून सक्रिय हो सकता है. इसके पहले प्री मानसून की एक्टिविटी शुरू हो चली है. बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश हुई है. 12 जिलो के मौसम विभाग ने Yellow Alert भी जारी किया था.
राष्ट्रीय संत ऋषभ चंद्र विजय जी महाराज का निधन, सीएम ने Tweet कर दी श्रद्धांजलि
24 घंटे के अंदर प्रदेश के कई क्षेत्रों में तेज हवा के साथ बारिश दर्ज की गई. इसका कारण अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी है, जिसके चलते बारिश हो रही है. सबसे अधिक बारिश दमोह मे 32 मिमी, उज्जैन में 23 मिमी, खरगोन में 7.2 मिमी,शाजापुर में 9 मिमी,इंदौर में 5.6 मिमी, सागर में 11.7 मिमी, रायसेन में 10 मिमी सहित राजधानी भोपाल में 2.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है. आज भी कई जिलों मे बारिश होने का अनुमान जाहिर किया है.