भोपाल। मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष व कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने गेहूं खरीदी को लेकर मध्यप्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि मध्यप्रदेश में ज्यादातर जगहों पर बारदाना ना होने की वजह से गेहूं की खरीदी नहीं हो रही है. कई दिनों तक किसानों को फसल बेचने के लिए लाइन में लगना पड़ रहा है.
विधायक कुणाल ने आरोप लगाया कि बारदाने के नाम पर मध्यप्रदेश में घोटाला किया जा रहा है. जिसकी जांच की जानी चाहिए. कांग्रेस विधायक का कहना है कि सरकार दावा कर रही है कि किसानों को एसएमएस करके गेहूं बेचने के लिए खरीदी केंद्र पर बुलाया जा रहा है. लेकिन हकीकत यह है कि फसल बेचने के लिए किसानों को कई दिनों तक लाइन में लगना पड़ रहा है. बाद में जब किसान का नंबर आता है तो उन्हें बताया जाता है कि आपका एसएमएस एक्सपायर हो गया है.
वहीं किसानों को ये बता कर कि खरीदी केंद्र पर बारदाना नहीं हैं और उनकी फसल खरीदने से इनकार किया जा रहा है. जबकि कुल रकबे के हिसाब से बारदाने की खरीदी पहले ही की जाती है. उन्होंने आशंका जताई है कि बारदाने के मामले में कहीं ना कहीं घोटाला हुआ है जिसकी जांच की जानी चाहिए.