ETV Bharat / city

MLA Ajay Vishnoi Tweet: अजय विश्नोई ने बीजेपी के प्रति जताई आपत्ति, निगम मंडलों में विधायकों को एडजस्ट करने से हुए नाराज

author img

By

Published : Oct 2, 2022, 6:00 PM IST

पूर्व मंत्री अजय विश्नोई अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. एक बार फिर वे अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में है. इस ट्वीट में उन्होनें कार्यकर्ताओं की उपेक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है. विधायक अजय विश्नोई ने निगम मंडल में विधायकों को जगह देने पर अपत्ति जताई है. mla ajay vishnoi tweet, ajay vishnoi angry with bjp

ajay vishnoi angry with bjp
अजय विश्नोई बीजेपी से नाराज

भोपाल। दीपावली के पहले विधायकों को निगम मंडलों में नियुक्ति के निर्देश को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय विश्नोई ने आपत्ति जताई है. अजय विश्नोई ने ट्वीट कर कहा कि, बीजेपी में अनेकों पार्टी कार्यकर्ता आरक्षण अथवा अन्य किसी कारण से विधायक नहीं बन पाते. विधायकों को निगम मंडल में पद देना ऐसे कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय होगा. अजय विश्नोई ने अपना ये ट्वीट राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सहित पार्टी के तमाम पदाधिकारियों को टैग किया है. (mla ajay vishnoi tweet)

  • कार्यकर्ताओ की पार्टी भाजपा में अनेको योग्य कार्यकर्ता आरक्षण अथवा किसी अन्य कारण से विधायक नही बन पाते है। विधायको को निगम मंडल में पद देना, ऐसे कार्यकर्ताओ के साथ अन्याय होगा । @ChouhanShivraj @vdsharmabjp @BJP4India @HitanandSharma @JPNadda @BJP4MP @AmitShah

    — Ajay Vishnoi (@AjayVishnoiBJP) October 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

योजना बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री ने दिए निर्देश: रातापानी सेंचुरी में शनिवार को 10 घंटे तक चली योजना बैठक में संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने निर्देश दिए हैं कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में हर सीट को जीतने के लिए तैयारी अभी से करनी होगी. इसके लिए अभिमान को किनारे रखकर हर कार्यकर्ता की बात सुननी होगी. किसी छोटे बड़े कार्यकर्ता की अनदेखी नहीं होनी चाहिए. बैठक में राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर भी बात हुई. बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि दीपावली के पहले निगम मंडल में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद की बाकी नियुक्तियां और मंत्रिमंडल विस्तार हो जाना चाहिए. (ajay vishnoi angry with bjp)

BJP MLA अजय विश्नोई के बगावती तेवर जारी,अब शराबबंदी को लेकर सीएम शिवराज पर निशाना

अजय विश्नोई ने बीजेपी के प्रति जताई आपत्ति: बैठक में पार्टी के कई बड़े संगठनात्मक कार्यक्रम भी तय किए गए हैं, लेकिन अभी इसकी प्रक्रिया शुरू होने से पहले इसे सार्वजनिक करने से पार्टी नेता बच रहे हैं. पार्टी नेताओं का कहना है कि जो प्लान तय हुआ है वह आने वाले समय में बता दिया जाएगा. उधर निगम मंडलों में विधायकों को एडजस्ट करने को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय विश्नोई ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, विधायकों को निगम मंडल में पद देना उन कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय होगा जो आरक्षण और अन्य किसी कारण से विधायक नहीं बन पाते है. उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को पद दिए जाने की वकालत की है. अजय विश्नोई समय-समय पर सार्वजनिक मंच पर पार्टी और सरकार के निर्णयों की आलोचना करते रहते हैं. (mlas in corporation boards injustice to workers)

भोपाल। दीपावली के पहले विधायकों को निगम मंडलों में नियुक्ति के निर्देश को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय विश्नोई ने आपत्ति जताई है. अजय विश्नोई ने ट्वीट कर कहा कि, बीजेपी में अनेकों पार्टी कार्यकर्ता आरक्षण अथवा अन्य किसी कारण से विधायक नहीं बन पाते. विधायकों को निगम मंडल में पद देना ऐसे कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय होगा. अजय विश्नोई ने अपना ये ट्वीट राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सहित पार्टी के तमाम पदाधिकारियों को टैग किया है. (mla ajay vishnoi tweet)

  • कार्यकर्ताओ की पार्टी भाजपा में अनेको योग्य कार्यकर्ता आरक्षण अथवा किसी अन्य कारण से विधायक नही बन पाते है। विधायको को निगम मंडल में पद देना, ऐसे कार्यकर्ताओ के साथ अन्याय होगा । @ChouhanShivraj @vdsharmabjp @BJP4India @HitanandSharma @JPNadda @BJP4MP @AmitShah

    — Ajay Vishnoi (@AjayVishnoiBJP) October 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

योजना बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री ने दिए निर्देश: रातापानी सेंचुरी में शनिवार को 10 घंटे तक चली योजना बैठक में संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने निर्देश दिए हैं कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में हर सीट को जीतने के लिए तैयारी अभी से करनी होगी. इसके लिए अभिमान को किनारे रखकर हर कार्यकर्ता की बात सुननी होगी. किसी छोटे बड़े कार्यकर्ता की अनदेखी नहीं होनी चाहिए. बैठक में राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर भी बात हुई. बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि दीपावली के पहले निगम मंडल में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद की बाकी नियुक्तियां और मंत्रिमंडल विस्तार हो जाना चाहिए. (ajay vishnoi angry with bjp)

BJP MLA अजय विश्नोई के बगावती तेवर जारी,अब शराबबंदी को लेकर सीएम शिवराज पर निशाना

अजय विश्नोई ने बीजेपी के प्रति जताई आपत्ति: बैठक में पार्टी के कई बड़े संगठनात्मक कार्यक्रम भी तय किए गए हैं, लेकिन अभी इसकी प्रक्रिया शुरू होने से पहले इसे सार्वजनिक करने से पार्टी नेता बच रहे हैं. पार्टी नेताओं का कहना है कि जो प्लान तय हुआ है वह आने वाले समय में बता दिया जाएगा. उधर निगम मंडलों में विधायकों को एडजस्ट करने को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय विश्नोई ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, विधायकों को निगम मंडल में पद देना उन कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय होगा जो आरक्षण और अन्य किसी कारण से विधायक नहीं बन पाते है. उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को पद दिए जाने की वकालत की है. अजय विश्नोई समय-समय पर सार्वजनिक मंच पर पार्टी और सरकार के निर्णयों की आलोचना करते रहते हैं. (mlas in corporation boards injustice to workers)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.