ETV Bharat / city

शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, वीडियो वायरल करने की दी धमकी

ग्वालियर के माधवगंज थाना क्षेत्र में एक युवक ने लड़की को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और उसके पैसे हड़पने का मामला दर्ज हुआ है. दुष्कर्म करने और वीडियों वायरल कर लखों रुपये लूटने का मामला सामने आया है, जिसके बाद एसपी ने मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

Misbehaved with promise of marriage in Madhavganj area gwalior
शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 5:03 PM IST

ग्वालियर। शहर के माधवगंज थाना क्षेत्र में एक लड़की से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और वीडियो वायरल कर लाखों रुपये लूटने का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत पीड़िता ने ग्वालियर एसपी अमित सांघी से की है. एसपी ने पीड़िता की शिकायत पर माधवगंज थाने के अधिकारियों को तत्काल मामले में एक्शन लेने के लिए निर्देशित किया है.

पीड़िता

युवती ने बताया कि युवक ने मदद के बहाने उसका शोषण किया और शादी का झांसा देकर लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा. उसने बताया कि उसके पिता सिचाई विभाग में मैकेनिक के पद पर पदस्थ थे. उनकी मौत के बाद फंड और बीमा के पैसों का एक बड़ा हिस्सा उसे मिला था. जिसे युवक ने उसे ब्लैकमैल कर हड़प लिया. युवती ने बताया कि युवक ने उसका एक वीडियो भी बनाया है जिसे वह वायरल करने के धमकी दे रहा है. युवक ने अब तक युवती से 11 लाख रूपए नगद और इसके अलावा कई सामान फायनेंस भी कराए हैं.

ऐसे हुई थी पहचान

दो साल पहले युवती के पिता को कैंसर हो गया था. वह अपने पिता को लेकर अक्सर अस्पताल जाती थी. इस दौरान उसके पिता को लाने ले जाने में देवेंद्र सिकरवाल नाम के युवक ने उसकी मदद की. धीरे-धीरे देवेंद्र सिकरवार ने लड़की से नजदीकियां बढ़ाई और उसे शादी का झांसा दिया. इस बीच देवेंद्र ने कई बार लड़की के साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान 2018 में ही लड़की के पिता की मौत हो गई. पिता की मौत के बाद बीमा और फंड में मिले 22 लाख में से 11 लाख रूपए किसी तरह लड़की को बहला-फुसलाकर देवेंद्र ने अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए. अब वह लड़की को धमकी दे रहा है. जिसकी शिकायत उसने एसपी से की है.

ग्वालियर। शहर के माधवगंज थाना क्षेत्र में एक लड़की से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और वीडियो वायरल कर लाखों रुपये लूटने का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत पीड़िता ने ग्वालियर एसपी अमित सांघी से की है. एसपी ने पीड़िता की शिकायत पर माधवगंज थाने के अधिकारियों को तत्काल मामले में एक्शन लेने के लिए निर्देशित किया है.

पीड़िता

युवती ने बताया कि युवक ने मदद के बहाने उसका शोषण किया और शादी का झांसा देकर लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा. उसने बताया कि उसके पिता सिचाई विभाग में मैकेनिक के पद पर पदस्थ थे. उनकी मौत के बाद फंड और बीमा के पैसों का एक बड़ा हिस्सा उसे मिला था. जिसे युवक ने उसे ब्लैकमैल कर हड़प लिया. युवती ने बताया कि युवक ने उसका एक वीडियो भी बनाया है जिसे वह वायरल करने के धमकी दे रहा है. युवक ने अब तक युवती से 11 लाख रूपए नगद और इसके अलावा कई सामान फायनेंस भी कराए हैं.

ऐसे हुई थी पहचान

दो साल पहले युवती के पिता को कैंसर हो गया था. वह अपने पिता को लेकर अक्सर अस्पताल जाती थी. इस दौरान उसके पिता को लाने ले जाने में देवेंद्र सिकरवाल नाम के युवक ने उसकी मदद की. धीरे-धीरे देवेंद्र सिकरवार ने लड़की से नजदीकियां बढ़ाई और उसे शादी का झांसा दिया. इस बीच देवेंद्र ने कई बार लड़की के साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान 2018 में ही लड़की के पिता की मौत हो गई. पिता की मौत के बाद बीमा और फंड में मिले 22 लाख में से 11 लाख रूपए किसी तरह लड़की को बहला-फुसलाकर देवेंद्र ने अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए. अब वह लड़की को धमकी दे रहा है. जिसकी शिकायत उसने एसपी से की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.