भोपाल। सुभाषनगर ROB से ट्रैफिक का ट्रायल बुधवार से शुरु हो गया है. ट्रायल के दौरान मंत्री विश्वास सारंग ने भी जीप चलाई. इस दौरान कई गाड़ियों वहां से गुजरी. 12 जनवरी तक ये ट्रायल चलेगा. 23 जनवरी को सीएम शिवराज इसका उद्घाटन करेंगे.
मंत्री सारंग ने खुद चलाई जीप, ROB से ट्रैफिक ट्रायल शुरू
28 करोड़ की लागत से बनने वाले सुभाषनगर ROB का ट्रायल रन खुद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने जीप चलाकर किया. सारंग ने कहा कि ट्रायल में कई कमियां नजर आ रही हैं. इन्हें ठीक करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. जैसें उतरते समय ब्रिज के नीचे की ओर जमा होने वाला ट्रैफिक एक बड़ी समस्या है. 12 जनवरी तक यह ट्रायल चलेगा. जो समस्याएं आएंगे उन्हें दूर किया जाएगा. पीडब्ल्यूडी ने इस आरओबी का निर्माण किया है. 23 जनवरी को मुख्यमंत्री इसे जनता को समर्पित करेंगे.
23 जनवरी को सीएम शिवराज करेंगे उद्घाटन
यह ब्रिज नरेला क्षेत्र में आता है. यहांं से खुद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विधायक हैं. (trial of subhash nagar rob bhopal starts)सारंग ने कहा कि ये उनके ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार है. सबसे बड़ी परेशानी बगल से जा रही मेट्रो लाइन के कारण हो रही थी. ऐसे में तमाम सुधार के लिए अधिकारियों को कहा गया है. सबसे बड़ी समस्या ब्रिज से उतरने वाले और साइड के रूट से आने वाले लोगों के कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनना था. इसके लिए नीचे की ओर रोटरी बनाकर और सिग्नल लगाकर इस व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा.
12 जनवरी तक चलेगा ट्रायल
विश्वास कैलाश सारंग ने कहा की मॉक ड्रिल करके सुनिश्चित करेंगे कि कहां पर डिवाइडर बनाने हैं. क्योंकि मेट्रो के पिलर आने से ये आशंका थी, कि दोनों ट्रैफिक यदि मिक्स होंगे तो एक्सीडेंटल जोन बन सकता है. मॉक ड्रिल में मिक्सड ट्रैफिक चलाया जा रहा है. ये मॉक ड्रिल 3 से 4 दिन चलेगी. इसके बाद जो रिपोर्ट आएगी उस हिसाब से इसमें चेंजेस करके 23 जनवरी को उद्घाटन किया जाएगा. मंत्री ने कहा कि आरओबी से करीब 5 लाख लोगों को फायदा मिलेगा.(dry run of subhash nagar rob in bhopal )
ROB से क्या होगा फायदा
ROB से ट्रैफिक शुरू होने के बाद औसतन 5 लाख लोगों को फायदा होगा. सुभाष नगर और रचना नगर अंडर ब्रिज के साथ अशोका गार्डन पर घंटों लगने वाले जाम की समस्या दूर होगी. आरओबी से एमपी नगर और प्रभात चौराहा क्षेत्र से भोपाल स्टेशन, अशोका गार्डन - पिपलानी, गोविंदपुरा, एमपी नगर, रचना नगर की ओर आने-जाने वाले लोगों को आसानी होगी.