भोपाल। मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच एक नया मामला सामने आया है. अब प्रदेश के वन मंत्री उमंग सिंघार ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि कमलनाथ सरकार को कोई खतरा नहीं है. यह पूरा मामला राज्यसभा जाने के लिए हुआ है.
मंत्री उमंग सिंघार ने लिखा कि कमलनाथ सरकार पूरी तरह से सुरक्षित है, उसे कोई खतरा नहीं है. यह राज्यसभा में जाने की लड़ाई है,बाकी आप सब समझदार हैं. इस ट्वीट के बाद अब प्रदेश में कई तरह की अटकले और भी लगने शुरु हो गई है. बता दे कि उमंग सिंघार का यह ट्वीट प्रदेश में कई अटकलों को जन्म दे रहा है.
-
यह तमाचा है उन लोगों पर जो
— लोकेन्द्र पाराशर Lokendra parashar (@LokendraParasar) March 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आरोप हमारे ऊपर लगा रहे थे...
अब कांग्रेसी बताएं कि @OfficeOfKNath जी
की सरकार को "राजा" गिराना
चाहता है या "महाराजा" ????????????? @INCMP @BJP4MP pic.twitter.com/rVGOhumh6m
">यह तमाचा है उन लोगों पर जो
— लोकेन्द्र पाराशर Lokendra parashar (@LokendraParasar) March 4, 2020
आरोप हमारे ऊपर लगा रहे थे...
अब कांग्रेसी बताएं कि @OfficeOfKNath जी
की सरकार को "राजा" गिराना
चाहता है या "महाराजा" ????????????? @INCMP @BJP4MP pic.twitter.com/rVGOhumh6mयह तमाचा है उन लोगों पर जो
— लोकेन्द्र पाराशर Lokendra parashar (@LokendraParasar) March 4, 2020
आरोप हमारे ऊपर लगा रहे थे...
अब कांग्रेसी बताएं कि @OfficeOfKNath जी
की सरकार को "राजा" गिराना
चाहता है या "महाराजा" ????????????? @INCMP @BJP4MP pic.twitter.com/rVGOhumh6m
वहीं उमंग सिंघार के इस ट्वीट पर बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने रीट्वीट करते हुए लिखा कि उमंग सिंघार के ट्वीट से कांग्रस का सारा खेल सामने आ गया है. बता दे कि इससे पहले भी उमंग सिंघार दिग्विजय सिंह पर निशाना साध चुके हैं.