भोपाल। शहर के 80 फीट रोड पर बने पार्क के लोकार्पण को लेकर राजधानी की सियासत गरमा गई है. रविवार को इस पार्क का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक विश्वास सारंग ने कर दिया. जानकारी के मुताबिक आधिकारिक तौर पर इस पार्क उद्घाटन सोमवार को मंत्री पीसी शर्मा द्वारा किया जाना था, लेकिन श्रेय लेने की राजनीति के चलते एक दिन पहले ही बीजेपी विधायक द्वारा उद्धाटन कर दिया गया, जिस पर सियासी बवाल मच गया है.
जानकारी के मुताबिक तब बात और बढ़ गई, जब दोनों नेताओं की महाशिवरात्रि के मौके पर बड़वाले मंदिर में मुलाकात हो गई. दोनों आमने-सामने आए तो विश्वास सारंग ने पीसी शर्मा से कहा मंत्री बन गए हो तो मरवा मत देना. इसके बाद सारंग ने कहा कि कांग्रेस के मंत्री खुले तौर पर उन्हें धमका रहे हैं, काफी डरा हुआ हूं. सारंग ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी इस बारे में पत्र लिखकर जानकारी दे दी है.
इस पूरे सियासी घटनाक्रम पर मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि पिछली सरकार में पार्क का काम शुरू हुआ था, अब पूरा हुआ है. ये सरकार के मंत्री का काम था, विधायक को भी बुलाया जाता, लेकिन उद्घाटन कार्यक्रम पर बीजेपी ओछी राजनीति कर रही है. सीपीए कर्मचारी को धमकाने के आरोप में बीजेपी विधायक विश्वास सारंग पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है.