भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह एवं संसदीय मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मध्य प्रदेश के नए नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ से मुलाकात की. नरोत्तम मिश्रा ने उनके निवास पर जाकर कमलनाथ को बधाई दी. उन्होंने कहा कि मैंने परंपरा के अनुसार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त होने पर कमलनाथ को बधाई दी है. सब मिलकर प्रदेश के विकास के लिए काम करेंगे.
दरअसल, राजनीतिक गलियारों में इस मुलाकात के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं. लेकिन नरोत्तम मिश्रा ने इसे सहज मुलाकात बताया. मिश्रा ने कहा है कि पिछले 15 साल से वह प्रदेश में संसदीय कार्य मंत्री रहे. इस दौरान जब भी कोई नेता प्रतिपक्ष बनता है तो वह उनसे मिलने जाते हैं.
आने वाले सत्र पर हुई चर्चा
वही आने वाले सत्र पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा उन्होंने नेता प्रतिपक्ष के साथ चर्चा की है. लेकिन यह विधानसभा अध्यक्ष का विशेष अधिकार है और वह सर्वदलीय बैठक बुलाकर विधानसभा सत्र को लेकर चर्चा करेंगे.
बता दें प्रदेश से कमलनाथ सरकार को सत्ता से हटाने में नरोत्तम मिश्रा की सबसे अहम भूमिका मानी गई थी. ऐसे में अब नरोत्तम मिश्रा का कमलनाथ के निवास पर जाकर उनसे मुलाकात करना चर्चा का विषय बना हुआ है.