ETV Bharat / city

Jyotiraditya Scindia on ATF सिंधिया बोले, दाम घटे तो एयरलाइन्स के किराए की करेंगे समीक्षा - ज्योतिरादित्य सिंधिया

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को कहा कि एयर टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमतों में गिरावट और इस प्रवृत्ति के जारी रहने से विमानन क्षेत्र को फायदा होगा. आने वाले सालों में भारत के हवाईअड्डों पर हवाई यात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज होने की संभावना है. Jyotiraditya Scindia on ATF, Aviation Minister Jyotiraditya Scindia

Jyotiraditya Scindia ATF
ज्योतिरादित्य सिंधिया एटीएफ
author img

By

Published : Aug 13, 2022, 11:03 PM IST

भोपाल। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सरकार विमान ईंधन के दाम के मामले में स्थिति बेहतर होने पर निश्चित रूप से घरेलू एयरलाइन के लिए किराए की सीमा का फिर से आकलन करेगी. जेट ईंधन की उच्च कीमतों की वजह से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा काफी महंगी है. सिंधिया ने शनिवार को कहा कि एयर टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमत में गिरावट और इस प्रवृत्ति को जारी रखने से विमानन क्षेत्र को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि एटीएफ दरों में गिरावट का दबाव में चल रही एयरलाइनों पर अच्छा असर पड़ेगा.

एटीएफ की कीमतों में गिरावट: मध्यप्रदेश के पत्रकारों से सिंधिया ने कहा कि, "एटीएफ की कीमतों में कमी आई है. मुझे लगता है कि यह प्रवृत्ति जारी रहेगी और विमानन क्षेत्र को लाभ होगा. इसका उन एयरलाइनों पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा जो दबाव में है. उनकी लागत संरचना का 50 प्रतिशत (आधारित) एटीएफ है. विशेष रूप से 24 फरवरी को शुरू हुए रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण, रिकॉर्ड स्तर पर कूदने के बाद पिछले कुछ हफ्तों के दौरान एटीएफ की कीमतों में गिरावट आई है."

Jyotiraditya Scindia Taunts on Congress मिशन 2023 को लेकर बोले सिंधिया, वो क्या करेंगे मैं सब जानता हूं

31 अगस्त से हटा दी जाएंगी सीमाएं: 1 अगस्त को दिल्ली में एटीएफ की कीमत 1.21 लाख रुपये प्रति किलो लीटर थी, जो पिछले महीने की तुलना में करीब 14 फीसदी कम है. सिंधिया ने यह भी कहा कि जब एटीएफ की कीमत तीन गुना बढ़ी तो विमान किराया सिर्फ 20 से 25 फीसदी बढ़ा दिया गया. मैंने 30 अगस्त से किराया बैंड हटा दिया है. केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि घरेलू हवाई किराए पर लगाई गई सीमाएं लगभग 27 महीने बाद 31 अगस्त से हटा दी जाएंगी. (Jyotiraditya Scindia ATF) (Aviation Minister Jyotiraditya Scindia)

भोपाल। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सरकार विमान ईंधन के दाम के मामले में स्थिति बेहतर होने पर निश्चित रूप से घरेलू एयरलाइन के लिए किराए की सीमा का फिर से आकलन करेगी. जेट ईंधन की उच्च कीमतों की वजह से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा काफी महंगी है. सिंधिया ने शनिवार को कहा कि एयर टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमत में गिरावट और इस प्रवृत्ति को जारी रखने से विमानन क्षेत्र को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि एटीएफ दरों में गिरावट का दबाव में चल रही एयरलाइनों पर अच्छा असर पड़ेगा.

एटीएफ की कीमतों में गिरावट: मध्यप्रदेश के पत्रकारों से सिंधिया ने कहा कि, "एटीएफ की कीमतों में कमी आई है. मुझे लगता है कि यह प्रवृत्ति जारी रहेगी और विमानन क्षेत्र को लाभ होगा. इसका उन एयरलाइनों पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा जो दबाव में है. उनकी लागत संरचना का 50 प्रतिशत (आधारित) एटीएफ है. विशेष रूप से 24 फरवरी को शुरू हुए रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण, रिकॉर्ड स्तर पर कूदने के बाद पिछले कुछ हफ्तों के दौरान एटीएफ की कीमतों में गिरावट आई है."

Jyotiraditya Scindia Taunts on Congress मिशन 2023 को लेकर बोले सिंधिया, वो क्या करेंगे मैं सब जानता हूं

31 अगस्त से हटा दी जाएंगी सीमाएं: 1 अगस्त को दिल्ली में एटीएफ की कीमत 1.21 लाख रुपये प्रति किलो लीटर थी, जो पिछले महीने की तुलना में करीब 14 फीसदी कम है. सिंधिया ने यह भी कहा कि जब एटीएफ की कीमत तीन गुना बढ़ी तो विमान किराया सिर्फ 20 से 25 फीसदी बढ़ा दिया गया. मैंने 30 अगस्त से किराया बैंड हटा दिया है. केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि घरेलू हवाई किराए पर लगाई गई सीमाएं लगभग 27 महीने बाद 31 अगस्त से हटा दी जाएंगी. (Jyotiraditya Scindia ATF) (Aviation Minister Jyotiraditya Scindia)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.