ETV Bharat / city

Inspire Award Scheme: राष्ट्रीय स्तर पर हुए सम्मानित इनोवेटिव छात्र, जानिए क्या थे आइडियाज

भोपाल में आयोजित राज्य शिक्षा सम्मान समारोह में उन तीन छात्रों को भी सम्मानित किया गया, जिन्हें 2019 और 20 के लिए राष्ट्रीय स्तर का सम्मान मिला है. यह सम्मान इन छात्रों को इनोवेटिव आइडिया के लिए दिया गया था, इन छात्रों ने देशभर के छह लाख प्रतिभागियों को हराते हुए टॉप 60 में जगह बनाई थी. Inspire Award Scheme

Inspire Award Scheme
राष्ट्रीय स्तर पर हुए सम्मानित एमपी के इनोवेटिव छात्र
author img

By

Published : Sep 5, 2022, 7:53 PM IST

Updated : Sep 5, 2022, 8:12 PM IST

भोपाल। कहते हैं प्रतिभा अमीरी और गरीबी नहीं देखती, छोटे से घर में रहकर भी बड़े सपने देखे जा सकते हैं. इन्हीं सपनों को साकार कर दिखाया है मध्य प्रदेश के तीन छात्रों ने, जिन्हें 2019 और 2020 के राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवादा जा चुका है. नवश्री ठाकुर, महक जैन और लोकेश पाटीदार यह वो नाम है जो केंद्र सरकार की इनोवेटिव आईडियाज श्रेणी में देशभर से मध्य प्रदेश से चुने गए थे. इस इनोवेटिव आइडियाज में देश भर से 6 लाख छात्रों में हिस्सा लिया था, जिसमें से मात्र 60 छात्रों के आईडिया ही सिलेक्ट हुए थे. फिलहाल इन तीनों ही छात्रों को भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान के दौरान विशेष रूप से सम्मानित किया गया. मंत्री इंदर सिंह परमार ने इन्हें प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. Inspire Award Scheme

राष्ट्रीय स्तर पर हुए सम्मानित एमपी के इनोवेटिव छात्र

नवश्री ठाकुर ने बनाई किचन मशीन: नवश्री ठाकुर नर्मदापुरम की रहने वाली है और बेहद गरीब परिवार से आती हैं. उनके पिता मजदूरी करते हैं, लेकिन बावजूद इसके नवश्री ने किचन मशीन को लेकर आइडिया दिया है. इसमें उन्होंने लकड़ी का मॉडल भी बनाकर भेजा था. नवश्री बतातीं हैं कि इसमें सारे काम एक ही मशीन में हो जाते हैं, जिसमें 20 से 22 तरह के काम होते हैं, जिसमें आटा गूंदने, रोटी बनाने से लेकर सब्जी काटने तक उसी मशीन में हो जाता है."

ऐसा खंभा जिसमें नहीं आता करंट: इसी के साथ आगर मालवा के लोकेश पाटीदार बताते हैं कि उन्होंने जो आईडिया दिया था, उसमें इस तरह का खंभा बनाया था जिसमें करंट नहीं आता है. अधिकतर देखने में यही आ रहा था कि खंभों में करंट आने से जानवर मर जाते हैं या इंसानों को भी करंट लग जाता था. जिसके बाद उन्होंने ऐसी डिवाइस बनाकर खंभा बनाया जिसमें करंट नहीं आता.

MP Teacher Award: राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में प्रदेश के 14 टीचर हुए सम्मानित, मंत्री परमार बोले- 2047 का भारत बनाने का काम शिक्षकों के हाथ में

गेहूं और चावल में नहीं लगेगी घुन: इनके अलावा नीमच की रहने वाली महक जैन बताती हैं कि उन्होंने जो आईडिया दिया था, उसमें ऐसा कैप्सूल बनाई था जिससे गेहूं और चावल आदि में घुन पर कंट्रोल किया जा सकता है या कहें कि घुन नहीं लग सकता. इस कैप्सूल में से कीटनाशक जो ज्यादा घातक होते हैं, वे नष्ट हो जाते हैं. Selected students in Inspire Award Scheme

भोपाल। कहते हैं प्रतिभा अमीरी और गरीबी नहीं देखती, छोटे से घर में रहकर भी बड़े सपने देखे जा सकते हैं. इन्हीं सपनों को साकार कर दिखाया है मध्य प्रदेश के तीन छात्रों ने, जिन्हें 2019 और 2020 के राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवादा जा चुका है. नवश्री ठाकुर, महक जैन और लोकेश पाटीदार यह वो नाम है जो केंद्र सरकार की इनोवेटिव आईडियाज श्रेणी में देशभर से मध्य प्रदेश से चुने गए थे. इस इनोवेटिव आइडियाज में देश भर से 6 लाख छात्रों में हिस्सा लिया था, जिसमें से मात्र 60 छात्रों के आईडिया ही सिलेक्ट हुए थे. फिलहाल इन तीनों ही छात्रों को भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान के दौरान विशेष रूप से सम्मानित किया गया. मंत्री इंदर सिंह परमार ने इन्हें प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. Inspire Award Scheme

राष्ट्रीय स्तर पर हुए सम्मानित एमपी के इनोवेटिव छात्र

नवश्री ठाकुर ने बनाई किचन मशीन: नवश्री ठाकुर नर्मदापुरम की रहने वाली है और बेहद गरीब परिवार से आती हैं. उनके पिता मजदूरी करते हैं, लेकिन बावजूद इसके नवश्री ने किचन मशीन को लेकर आइडिया दिया है. इसमें उन्होंने लकड़ी का मॉडल भी बनाकर भेजा था. नवश्री बतातीं हैं कि इसमें सारे काम एक ही मशीन में हो जाते हैं, जिसमें 20 से 22 तरह के काम होते हैं, जिसमें आटा गूंदने, रोटी बनाने से लेकर सब्जी काटने तक उसी मशीन में हो जाता है."

ऐसा खंभा जिसमें नहीं आता करंट: इसी के साथ आगर मालवा के लोकेश पाटीदार बताते हैं कि उन्होंने जो आईडिया दिया था, उसमें इस तरह का खंभा बनाया था जिसमें करंट नहीं आता है. अधिकतर देखने में यही आ रहा था कि खंभों में करंट आने से जानवर मर जाते हैं या इंसानों को भी करंट लग जाता था. जिसके बाद उन्होंने ऐसी डिवाइस बनाकर खंभा बनाया जिसमें करंट नहीं आता.

MP Teacher Award: राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में प्रदेश के 14 टीचर हुए सम्मानित, मंत्री परमार बोले- 2047 का भारत बनाने का काम शिक्षकों के हाथ में

गेहूं और चावल में नहीं लगेगी घुन: इनके अलावा नीमच की रहने वाली महक जैन बताती हैं कि उन्होंने जो आईडिया दिया था, उसमें ऐसा कैप्सूल बनाई था जिससे गेहूं और चावल आदि में घुन पर कंट्रोल किया जा सकता है या कहें कि घुन नहीं लग सकता. इस कैप्सूल में से कीटनाशक जो ज्यादा घातक होते हैं, वे नष्ट हो जाते हैं. Selected students in Inspire Award Scheme

Last Updated : Sep 5, 2022, 8:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.