भोपाल। मध्य प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद लगातार कांग्रेस विधायकों और नेताओं का बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला जारी है. इस बीच प्रदेश के पीएचई मंत्री ऐदल सिंह कंसाना ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अभी भी कांग्रेस के कई विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं. इन सभी विधायकों से उनके अच्छे संबंध हैं और अगर कोई हमारे घर आएगा तो हम उसे मना नहीं कर सकते. हालांकि कंसाना ने बीजेपी के संपर्क वाले विधायकों के नाम सार्वजनिक नहीं किए.
छिंदवाड़ा के मुख्यमंत्री थे कमलनाथ
मंत्री कंसाना ने कांग्रेस के शुद्धिकरण अभियान पर कहा कि जनता ही कांग्रेस का शुद्धिकरण करेगी. कांग्रेस के मुद्दों को लेकर हम उपचुनाव में जाएंगे. जहां जनता को बताया जाएगा कि 15 महीने में कमलनाथ ने कौन से विकास के कार्य किए हैं. कमलनाथ को प्रदेश की जनता के लिए जनादेश मिला था ना कि छिंदवाड़ा के लिए. कमलनाथ सिर्फ छिंदवाड़ा के मुख्यमंत्री बन कर रह गए थे अब वह प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं थे.
वही कांग्रेस की बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने की मांग पर ऐदल सिंह कंसाना ने कहा कि चाहे जैसे भी उपचुनाव करा लिए जाएं कोई फर्क नहीं पड़ेगा. कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा जनता का अपमान कर रहे हैं इसका करारा जवाब उन्हें उपचुनाव में मिलेगा. बीजेपी सभी सीटों पर उपचुनाव जीतेगी.