भोपाल। मध्य प्रदेश में 100% वैक्सीनेशन तय समय में लगभग पूरा हो जाएगा. अगर 95-96% लोगों का भी वैक्सीनेशन हो जाता है, तो वह इस दायरे में आ जाएंगे. शुरुआती दौर में 2011 की जनगणना के हिसाब से 100 फीसदी टारगेट फिक्स किया था. इस हिसाब से ये आज के समय में करीब 96 फीसदी होता है. यह कहना है चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का. सांरग ने दावा किया दिसंबर के अंत तक ये टारगेट पूरा कर लिया(vaccination in mp sarang 22 december 2021) जाएगा.
वैक्सीन है रामबाण
वैक्सीन ही कोविड को हराने का रामबाण है. ऐसे में सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित कर रही है. प्रदेश में महा वैक्सीनेशन अभियान भी चलाए जा रहे हैं. मध्य प्रदेश में दसवां महा वैक्सीनेशन अभियान शुरू हुआ. लोगों को मोटिवेट करने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (100% vaccination target sarang bhopal ) भी पहुंचे.
95-96 फीसदी टीकाकरण हुआ, तो टारगेट पूरा!
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि अभी तक मध्य प्रदेश में 95% से अधिक लोगों ने पहला टीका लगा लिया है. जबकि सेकंड डोज 75% से ज्यादा लोग ले चुके हैं. ऐसे में 2011 की जनसंख्या के हिसाब से 5.50 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगानी है. (100 percent vaccination in time in mp)आज के हिसाब से ये करीब 95 और 96% होता है. ऐसे में अगर 95 या 96 प्रतिशत तक भी सभी को टीका लगता है तो वह 100% की श्रेणी में आ सकता है.
-
आज का दिन म.प्र. के लिए ऐतिहासिक है। हमने पहली और दूसरी डोज़ मिलाकर 10 करोड़ डोज़ का आंकड़ा पार कर लिया है। म.प्र. में पहला डोज़ 94% से ज्यादा पात्र लोगों को लग चुका है, दूसरा डोज़ भी 87% से ज्यादा पात्र लोगों को लग चुका है: म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान pic.twitter.com/2bszdlCZ1e
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 22, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज का दिन म.प्र. के लिए ऐतिहासिक है। हमने पहली और दूसरी डोज़ मिलाकर 10 करोड़ डोज़ का आंकड़ा पार कर लिया है। म.प्र. में पहला डोज़ 94% से ज्यादा पात्र लोगों को लग चुका है, दूसरा डोज़ भी 87% से ज्यादा पात्र लोगों को लग चुका है: म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान pic.twitter.com/2bszdlCZ1e
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 22, 2021आज का दिन म.प्र. के लिए ऐतिहासिक है। हमने पहली और दूसरी डोज़ मिलाकर 10 करोड़ डोज़ का आंकड़ा पार कर लिया है। म.प्र. में पहला डोज़ 94% से ज्यादा पात्र लोगों को लग चुका है, दूसरा डोज़ भी 87% से ज्यादा पात्र लोगों को लग चुका है: म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान pic.twitter.com/2bszdlCZ1e
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 22, 2021
10 करोड़ डोज लगे, कुल 11 करोड़ लगने हैं
मध्यप्रदेश में बुधवार को हुए महा वैक्सीनेशन अभियान में एक बार फिर नई उपलब्धि हासिल की है. मध्य प्रदेश में 10 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं. मध्य प्रदेश में कुल 11 करोड़ टीके लगने हैं. बुधवार को 11 लाख 17 हजार से अधिक लोगों को टीके लगाए गए. इस हिसाब से अनुमान लगाया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में 100% जनसंख्या के वैक्सीनेशन का जो एसेसमेंट किया गया है वो पूरा हो जाएगा ,क्योंकि पंचानवे से 97% लोगों का भी अगर कुल वैक्सीनेशन हो जाता है तो वह इस दायरे में आ जाएंगे.
दिसंबर के अंत तक टारगेट होगा पूरा
एनएचएम में डायरेक्टर और मध्य प्रदेश के टीकाकरण प्रभारी संतोष शुक्ला का कहना है कि लगभग 11 करोड़ टीके इस महा अभियान में लगने हैं. ऐसे में दिसंबर के अंत तक ये आंकड़ा भी पूरा कर लिया जाएगा. 10 करोड़ टीके में 5 करोड़ 19 लाख से अधिक पहला और 4 करोड़ 81 लाख से अधिक लोगों को दूसरा टीका लगा है.