भोपाल। अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लॉकडाउन 4.0 में छूट दी गई है. लॉकडाउन के 65 दिन बाद राजधानी भोपाल में कुछ नियम शर्तों के साथ बाजार खोला गया. संसोधित आदेश के तहत आज शहर में जूते चप्पल और कपड़े की दुकानों को खोला गया है.
पुराने शहर के मार्केट की बात की जाए या बैरागढ़ के मार्केट की सभी दुकानों को सप्ताह में 5 दिन खोलने की इजाजत दी गई है. कलेक्टर तरुण कुमार पिथोड़े ने जो निर्देश जारी किए हैं उसके अनुसार सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक व्यापारी अपनी दुकान खोल सकेंगे और ग्राहकी कर सकेंगे.
बाजारों को 3 क्लस्टर में बांटा गया है, जो रोटेशन के हिसाब से चलेगा. सोशल डिस्टेंसिंग की जिम्मेदारी व्यापारियों को दी गई है. अगर गाइडलाइन का उल्लंघन होता है तो व्यापारियों पर कार्रवाई की जाएगी.
अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकार की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. बाजार खोलना भी इसी से जोड़ कर देखा जा रहा है. कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं इसके बावजूद भी बाजार खोले गए हैं. उसकी सबसे बड़ी वजह आर्थिक रूप से जूझ रहे व्यापारियों को राहत देना है, लेकिन व्यापारियों में समय को लेकर थोड़ी नाराजगी नजर आई है.
व्यापारियों का कहना है कि सुबह 11 बजे से शाम को 5 बजे तक भीषण गर्मी पड़ रही है. बाजार में कोरोना वायरस के कारण ग्राहकी कम होने की उम्मीद है और भीषण गर्मी के कारण और ग्राहक घरों से बाहर कम निकलेंगे जिससे व्यापार पर असर पड़ सकता है.