भोपाल। राजधानी भोपाल से अजीबों-गरीब मामला सामने आया है. जहां एक बुजुर्ग ने अपना कच्छा छोटा सिले जाने पर टेलर की शिकायत पुलिस में कर दी. कृष्ण कुमार दुबे नाम के शख्स का कहना है कि उसने टेलर को जितना कपड़ा दिया था. उसने उससे छोटे साइज का कच्छा सिला है.
बुजुर्ग का कहना है कि जब उसे पता चला कि कच्छा छोटा है तो उसने टेलर के पास पहुंच कर इसका विरोध किया. लेकिन टेलर ने ना तो रुपए वापस किए और दोबारा कच्छा भी नहीं सिला, ऐसे में गुस्साए कृष्ण कुमार दुबे ने टेलर की शिकायत हबीबगंज थाने में कर दी.
शिकायतकर्ता कृष्ण कुमार दुबे ने बताया कि उसने दुकान से 2 मीटर कपड़ा खरीद कर टेलर को दिया था. लेकिन टेलर ने 2 मीटर कपड़े में भी छोटा साइज का कच्छा सिला. शिकायतकर्ता ने कहा कि इस सिलाई के टेलर ने 70 रूपए लिए लेकिन कच्छे के साथ नाड़ा भी नहीं दिया.
हालांकि कृष्ण कुमार दुबे का शिकायती आवेदन पुलिस ने जरूर ले लिया है. लेकिन इस मामले में पुलिस ने शिकायतकर्ता को कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की सलाह दी है. हालांकि यह मामला सामने आने के बाद सुर्खियों में बना हुआ है. जिसे सुनकर लोग जमकर ठहाके लगा रहे हैं.