ETV Bharat / city

24 घंटों में बढ़ा प्रदेश के कुछ जिलों का तापमान, अक्टूबर के बाद होगा ठंड का एहसास - Cold weather in Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान हल्की फुल्की बारिश दर्ज की गयी. हालांकि तामपान में ज्यादा गिरावट दर्ज नहीं हुई है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मध्य प्रदेश में ठंड का असर 25 अक्टूबर के बाद दिख सकता है. पढ़िए पूरी खबर...

BHOPAL NEWS
भोपाल न्यूज
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 8:02 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम में परिवर्तन देखा गया है. प्रदेश के होशंगाबाद, इंदौर, सागर और जबलपुर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गयी है. वहीं बाकी के संभागों के जिलों में मौसम शुष्क बना रहा. हालांकि अधिकतम तापमान में खास परिवर्तन नहीं हुआ.

मध्य प्रदेश में तेजी से बदल रहा मौसम

शहडोल, रीवा, ग्वालियर और सागर संभाग में तापमान सामान्य से अधिक रहे. प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दमोह में दर्ज किया गया.

प्रदेश के अधिकतर जिलों में बढ़े हुए तापमान पर मौसम विशेषज्ञ जेपी विश्वकर्मा ने बताया कि कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम ऐसा ही बना रहेगा. जहां अधिकतम तापमान 33℃ और न्यूनतम तापमान 24℃ से 23℃ के आसपास रहेंगे. क्योंकि अभी कोई सिस्टम सक्रिय नहीं है जिसके कारण अभी तापमान बढ़े हुए हैं.

अक्टूबर में होगा ठंड का अहसास

19 अक्टूबर के आसपास बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम बनेगा जिसका असर मध्य प्रदेश पर भी पड़ सकता है, जबकि 25 अक्टूबर के बाद मौसम में बदलाव हो सकता है और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएंगी जिससे प्रदेश में हल्की-हल्की ठंड महसूस होना शुरू होगी.

इन जिलों में हो सकती है बारिश

अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग में ने इंदौर, होशंगाबाद, उज्जैन, शाजापुर, देवास, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सीधी, सिंगरौली, सागर, दमोह में हल्की बारिश की संभावना जताई है.

भोपाल। मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम में परिवर्तन देखा गया है. प्रदेश के होशंगाबाद, इंदौर, सागर और जबलपुर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गयी है. वहीं बाकी के संभागों के जिलों में मौसम शुष्क बना रहा. हालांकि अधिकतम तापमान में खास परिवर्तन नहीं हुआ.

मध्य प्रदेश में तेजी से बदल रहा मौसम

शहडोल, रीवा, ग्वालियर और सागर संभाग में तापमान सामान्य से अधिक रहे. प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दमोह में दर्ज किया गया.

प्रदेश के अधिकतर जिलों में बढ़े हुए तापमान पर मौसम विशेषज्ञ जेपी विश्वकर्मा ने बताया कि कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम ऐसा ही बना रहेगा. जहां अधिकतम तापमान 33℃ और न्यूनतम तापमान 24℃ से 23℃ के आसपास रहेंगे. क्योंकि अभी कोई सिस्टम सक्रिय नहीं है जिसके कारण अभी तापमान बढ़े हुए हैं.

अक्टूबर में होगा ठंड का अहसास

19 अक्टूबर के आसपास बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम बनेगा जिसका असर मध्य प्रदेश पर भी पड़ सकता है, जबकि 25 अक्टूबर के बाद मौसम में बदलाव हो सकता है और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएंगी जिससे प्रदेश में हल्की-हल्की ठंड महसूस होना शुरू होगी.

इन जिलों में हो सकती है बारिश

अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग में ने इंदौर, होशंगाबाद, उज्जैन, शाजापुर, देवास, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सीधी, सिंगरौली, सागर, दमोह में हल्की बारिश की संभावना जताई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.