भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लोग एकजुट है. मदद का सिलसिला शुरू हो गया है. कहीं लोग जरूरतमंदों को भोजन का इंतजाम कर रहे हैं तो जनप्रतिनिधियों ने अपनी सांसद और विधायक निधि से स्वास्थ्य इंतजामों के लिए राशि मंजूर की है. राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने अपनी निधि से 50 लाख रुपये राज्य के पांच जिलों के लिए मंजूर की है. तो पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपनी सांसद निधि से 25 लाख रुपये देने की घोषणा की है. कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी इस दिशा में कदम बढ़ाए हैं.
बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष और खुजराहो से सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने अपने संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले तीनों जिलों के लिए जिला अस्पताल को एक-एक वेंटिलेटर खरीदने के लिए सांसद निधि से 30 लाख रुपये की सहायता राशि दी है. उन्होंने कहा है कि उन्हें उम्मीद है, कोरोना वायरस से लड़ाई में इससे सहायता मिलेगी. इसी तरह भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने एक करोड़ रुपये सांसद निधि से देने का ऐलान किया है.
विन्ध्याचल डिस्टलरीज प्रबंधन ने प्रदेश में कोरोना से बचाव कार्यो में सहयोग के लिए 10 लाख रुपये का चेक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मंत्रालय में भेंट किया. तो कई लोग अपनी-अपनी तरफ से प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कर रहे हैं. जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ अब सभी लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं.