ETV Bharat / city

राज्य सरकार का आदेश, जिस शहर में हो कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत, उसी शहरी सीमा में किया जाए अंतिम संस्कार - मौत

कोविड-19 से पीड़ित लोगों की मौत होने पर उनका अंतिम संस्कार उसी शहर की सीमा में करने के निर्देश दिए गए हैं, जहां मरीज की मौत हुई है. राज्य सरकार ने इस संबंध में सभी जिलों में आदेश जारी कर दिए हैं.

bhopal news
शमशान घाट
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 11:09 AM IST

Updated : Apr 11, 2020, 11:25 AM IST

भोपाल। प्रदेश सरकार ने कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु के मामले में बड़ा आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया कि कोरोना से पीड़ित व्यक्ति की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार जिस शहर में व्यक्ति की मौत हुई है उसी शहर की सीमा में किया जाएगा. इससे मृत शरीर से होने वाले संक्रमण को रोका जा सकेगा.

bhopal news
राज्य सरकार का पत्र

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आयुक्त फैज अहमद किदवई ने इस संबंध में प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, चिकित्सा महाविद्यालयों के अधिष्ठाता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और सिविल सर्जन सहित सभी सहमुख्य अस्पताल अधीक्षकों को भी बता दिया है. ताकि अगर किसी संक्रमित की मौत होती है तो उसकी जानकारी तत्काल दी जाए.

आदेश के मुताबिक किसी भी स्थिति में मृत शरीर को दूसरे जिले, गृह जिले, शहरी सीमा, जहां संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु हुई है, वहां से बाहर ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उसका अंतिम संस्कार उसी शहर की सीमा में किया जाएगा. जिसके पूरे प्रबंध करने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी.

भोपाल। प्रदेश सरकार ने कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु के मामले में बड़ा आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया कि कोरोना से पीड़ित व्यक्ति की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार जिस शहर में व्यक्ति की मौत हुई है उसी शहर की सीमा में किया जाएगा. इससे मृत शरीर से होने वाले संक्रमण को रोका जा सकेगा.

bhopal news
राज्य सरकार का पत्र

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आयुक्त फैज अहमद किदवई ने इस संबंध में प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, चिकित्सा महाविद्यालयों के अधिष्ठाता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और सिविल सर्जन सहित सभी सहमुख्य अस्पताल अधीक्षकों को भी बता दिया है. ताकि अगर किसी संक्रमित की मौत होती है तो उसकी जानकारी तत्काल दी जाए.

आदेश के मुताबिक किसी भी स्थिति में मृत शरीर को दूसरे जिले, गृह जिले, शहरी सीमा, जहां संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु हुई है, वहां से बाहर ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उसका अंतिम संस्कार उसी शहर की सीमा में किया जाएगा. जिसके पूरे प्रबंध करने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी.

Last Updated : Apr 11, 2020, 11:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.