ETV Bharat / city

हड़ताल खत्म होते ही सरकार ने दिया आदेश, जूनियर डॉक्टर्स को मिलेगा बढ़ा हुआ स्टाइपेंड - सरकार ने बढ़ाया जूनियर डॉक्टर्स का स्टाइपेंड

प्रदेश में जूनियर डॉक्टर्स और सरकार के बीच अब सब कुछ ठीक हो गया है. जूनियर डॉक्टर्स ने हड़ताल खत्म की तो सरकार ने भी बिना देर करे स्टाइपेंड के आदेश दे दिए.

increase stipend of junior doctors
जूनियर डॉक्टर्स को मिलेगा बढ़ा हुआ स्टाइपेंड
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 9:41 PM IST

भोपाल। जूनियर डॉक्टर्स और सरकार के बीच बातचीत के बाद सोमवार को जहां हड़ताल समाप्ति पर सहमति बनी, वहीं देर शाम शासन ने जूनियर डॉक्टर्स के स्टाइपेंड के आदेश जारी कर दिए. सरकार ने 5 अक्टूबर 2018 से यह आदेश जारी किया है, जो शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के डॉक्टरों के लिए रहेंगे. इस आदेश के अनुसार डिप्लोमा पीजी प्रथम वर्ष के छात्रों को अभी तक 55 हजार रुपये मासिक स्टाइपेंड मिलता था, जो बढ़ाकर 65 हजार हो गया है.

इसी तरह डिप्लोमा पीजी द्वितीय वर्ष के छात्रों को 57 हजार से बढ़ाकर 67 हजार, पीजी तृतीय वर्ष के छात्रों को 59 हजार से बढ़ाकर 69 हजार, इंटर्न को 10 हजार से बढ़ाकर 12 हजार रुपये दिए जाएंगे.

सुपर स्पेशलिटी प्रथम वर्ष को 59 हजार से बढ़ाकर 69 हजार रुपये, सुपर स्पेशलिटी द्वितीय वर्ष को भी 59 हजार से बढ़ाकर 69 हजार रुपये, सुपर स्पेशलिटी तृतीय वर्ष के छात्रों को भी 59 हजार से बढ़ाकर 69 हजार रुपये, सीनियर प्रेसिडेंट को 65 हजार से बढ़ाकर 76 हजार रुपये दिए जाएंगे.

सभी को मुफ्त वैक्सीनेशन की घोषणा करने पर मंत्री विश्वास सारंग ने पीएम को दिया धन्यवाद

जूनियर रेजिडेंट को 45 हजार से बढ़ाकर 53 हजार रुपये मासिक देने के आदेश जारी किए गए हैं. उपरोक्त उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित रहेगा, जिसके तहत अगली बढ़ोतरी एक अप्रैल 2022 से स्वीकृत की जाएगी.

वैक्सीनेशन नहीं करवाने वाले पुलिसकर्मियों को नहीं मिलेगी फील्ड पोस्टिंग: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में जूनियर डॉक्टर्स और सरकार के बीच पिछले 8 दिनों से लगातार हड़ताल को लेकर विवाद हुआ था और जूनियर डॉक्टर्स काम बंद कर हड़ताल पर चले गए थे. अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर यह सभी जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल पर थे, जिसमें स्टाइपेंड के साथ ही 1 वर्ष का ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य और अन्य मांगें प्रमुख थी. इन सभी मांगों के लिए सरकार ने एक कमेटी बनाई है, जो आने वाले दिनों में इस पर निर्णय लेगी. अब डॉक्टर्स और सरकार के बीच का आपसी विवाद थम गया है और सरकार ने बिना देरी करे इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं.

भोपाल। जूनियर डॉक्टर्स और सरकार के बीच बातचीत के बाद सोमवार को जहां हड़ताल समाप्ति पर सहमति बनी, वहीं देर शाम शासन ने जूनियर डॉक्टर्स के स्टाइपेंड के आदेश जारी कर दिए. सरकार ने 5 अक्टूबर 2018 से यह आदेश जारी किया है, जो शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के डॉक्टरों के लिए रहेंगे. इस आदेश के अनुसार डिप्लोमा पीजी प्रथम वर्ष के छात्रों को अभी तक 55 हजार रुपये मासिक स्टाइपेंड मिलता था, जो बढ़ाकर 65 हजार हो गया है.

इसी तरह डिप्लोमा पीजी द्वितीय वर्ष के छात्रों को 57 हजार से बढ़ाकर 67 हजार, पीजी तृतीय वर्ष के छात्रों को 59 हजार से बढ़ाकर 69 हजार, इंटर्न को 10 हजार से बढ़ाकर 12 हजार रुपये दिए जाएंगे.

सुपर स्पेशलिटी प्रथम वर्ष को 59 हजार से बढ़ाकर 69 हजार रुपये, सुपर स्पेशलिटी द्वितीय वर्ष को भी 59 हजार से बढ़ाकर 69 हजार रुपये, सुपर स्पेशलिटी तृतीय वर्ष के छात्रों को भी 59 हजार से बढ़ाकर 69 हजार रुपये, सीनियर प्रेसिडेंट को 65 हजार से बढ़ाकर 76 हजार रुपये दिए जाएंगे.

सभी को मुफ्त वैक्सीनेशन की घोषणा करने पर मंत्री विश्वास सारंग ने पीएम को दिया धन्यवाद

जूनियर रेजिडेंट को 45 हजार से बढ़ाकर 53 हजार रुपये मासिक देने के आदेश जारी किए गए हैं. उपरोक्त उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित रहेगा, जिसके तहत अगली बढ़ोतरी एक अप्रैल 2022 से स्वीकृत की जाएगी.

वैक्सीनेशन नहीं करवाने वाले पुलिसकर्मियों को नहीं मिलेगी फील्ड पोस्टिंग: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में जूनियर डॉक्टर्स और सरकार के बीच पिछले 8 दिनों से लगातार हड़ताल को लेकर विवाद हुआ था और जूनियर डॉक्टर्स काम बंद कर हड़ताल पर चले गए थे. अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर यह सभी जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल पर थे, जिसमें स्टाइपेंड के साथ ही 1 वर्ष का ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य और अन्य मांगें प्रमुख थी. इन सभी मांगों के लिए सरकार ने एक कमेटी बनाई है, जो आने वाले दिनों में इस पर निर्णय लेगी. अब डॉक्टर्स और सरकार के बीच का आपसी विवाद थम गया है और सरकार ने बिना देरी करे इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.