भोपाल। मध्यप्रदेश का शिक्षा विभाग अब पढ़ाई के साथ-साथ खेल के प्रति भी जागरूकता फैलाने जा रहा है ( mp Sports awareness). इसके लिए छात्रों को नए सिरे से खेल से जोड़ा जाएगा. प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा रश्मि अरुण शमी ने कहा कि, राष्ट्रीय स्तर पर खेले जाने वाले 14 खेलों का ( national level games) आधारभूत ज्ञान विद्यार्थियों को दें. शालाओं में उपलब्ध संसाधन और मैदान का अधिकतम उपयोग कर विद्यार्थियों में खेल के प्रति रुचि पैदा करें.
खेल को बढ़ावा देने की तैयारी: खेलों का महत्व हर जगह बढ़ गया है. खेल के माध्यम से ही शरीर स्वस्थ रहता है. ऐसे में मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में भी खेलों को बढ़ावा देने की तैयारी की जा रही है. स्कूल शिक्षा विभाग ऐसे 14 राष्ट्रीय स्तर के खेलों को अब स्कूल में एजुकेशन के रूप में शामिल कर रहा है. संभाग के अंतर्गत खेल प्रभारी शिक्षकों को 5 -5 दिन का प्रशिक्षण दिया जायगा. टीचर्स के द्वारा दिया गया प्रारंभिक ज्ञान ही विद्यार्थियों के अंदर भावी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बनाने का बीज बोएगा.
राष्ट्रीय खेल घोटाला: सीबीआई ने बंधु तिर्की, आरके आनंद समेत अन्य के 16 ठिकानों पर की छापेमारी
शिक्षक छात्रों को करेंगे प्रशिक्षित: यह प्रशिक्षण राज्य में सभी संभागीय मुख्यालयों पर चलेगा. इसमें शालाओं के प्रभारी शिक्षकों को राष्ट्रीय स्तर पर खेले जाने वाले 14 खेलों का ज्ञान देंगे. ये शिक्षक छात्रों को खेल के प्रति प्रशिक्षित करेंगे. स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव ने कहा कि, स्पोर्ट के शिक्षक योजना बनाएं कि आने वाले सत्र में किस प्रकार विद्यार्थियों को अलग अलग खेलों में प्रशिक्षित करेंगे. इसमें कबड्डी, हॉकी, फुटबॉल, रस्सी कूद, खो-खो, वॉलीबॉल आदि शामिल हैं.