भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान को तेज करने के लिए सरकार ने कमर कस ली है. इस बार शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण का लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ये अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत कोविड टीकाकरण महाअभियान-5 की आज से शुरूआत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इसी साल दिसंबर अंत तक दोनों डोज़ लगाने का टारगेट रखा है. वही अभी भी 60% बची हुई आबादी को टीके का दूसरा डोज़ लगना बाकी है.
23 लाख कोविड टीके लगाने का लक्ष्य
बुधवार 10 नवम्बर यानी आज से शुरू हुए कोविड टीकाकरण महाअभियान में 23 लाख कोविड टीका लगाने का लक्ष्य तय किया गया है. शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पुन: शुरू किये गए महाअभियान में इन लोगों की सूची प्रमुखता से तैयार की गई है, जिन्होंने अभी तक कोरोना वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगवाई. साथ ही ऐसे व्यक्ति, जिन्होंने पहली डोज के बाद दूसरी डोज नहीं लगवाई है. ऐसे सभी पात्र व्यक्तियों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई जाएगी.
-
प्रदेशवासियों को कोरोना से सुरक्षा कवच प्रदान करने शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को वैक्सीन की दोनों डोज लगवाना हमारी प्राथमिकता में है। इसे पूरा करने आज से #MPVaccinationMahaAbhiyan की श्रंखला शुरु की जा रही है। जिसके अंतर्गत प्रदेश में 23 लाख डोज़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है:CM pic.twitter.com/rleN8NYIcz
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) November 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">प्रदेशवासियों को कोरोना से सुरक्षा कवच प्रदान करने शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को वैक्सीन की दोनों डोज लगवाना हमारी प्राथमिकता में है। इसे पूरा करने आज से #MPVaccinationMahaAbhiyan की श्रंखला शुरु की जा रही है। जिसके अंतर्गत प्रदेश में 23 लाख डोज़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है:CM pic.twitter.com/rleN8NYIcz
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) November 10, 2021प्रदेशवासियों को कोरोना से सुरक्षा कवच प्रदान करने शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को वैक्सीन की दोनों डोज लगवाना हमारी प्राथमिकता में है। इसे पूरा करने आज से #MPVaccinationMahaAbhiyan की श्रंखला शुरु की जा रही है। जिसके अंतर्गत प्रदेश में 23 लाख डोज़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है:CM pic.twitter.com/rleN8NYIcz
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) November 10, 2021
क्या भारतीयों को भी Covid-19 वैक्सीन की बूस्टर डोज की जरूरत है ?
प्रदेश में पिछले 4 कोविड टीकाकरण महाअभियान की तरह महाअभियान-5 में भी जन-प्रतिनिधियों, समाज के सभी वर्गों के संगठनों के पदाधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं से टीकाकरण के लिये नागरिकों को प्रेरित करने का आग्रह किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के साथ महिला-बाल विकास, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, राजस्व, वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को टीकाकरण से शेष रहे व्यक्तियों का टीकाकरण करवाने का दायित्व सौंपा गया है.
कोविड टीकाकरण महाअभियान-5 की तारीखें- 10, 17 और 24 नवंबर
प्रदेश में कोविड टीकाकरण महाअभियान-5 के तहत 10, 17 और 24 नवंबर के साथ 4 दिसम्बर को मेगा वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया जा रहा है. इसके तहत लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जाएगी. अभियान में लोगों के हिस्सा लेने और ज्यादा से ज्यादा लोगों के शामिल होने को लेकर प्रदेश के सीएम ने ट्वीट कर लोगों से वैक्सीनेशन प्रोग्राम से जुड़ने की अपील की है.
-
दिसम्बर तक प्रदेश के सभी लोगों को #CoronaVaccination की द्वितीय डोज लगाने का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सभी प्रदेशवासी नवंबर की 10, 17 और 24 तारीख के साथ 4 दिसम्बर को याद रखें। इन दिनों टीकाकरण महाअभियान चलाया जाएगा। आप सभी से अपील है कि इसकी सफलता में अपना सहयोग प्रदान करें।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">दिसम्बर तक प्रदेश के सभी लोगों को #CoronaVaccination की द्वितीय डोज लगाने का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सभी प्रदेशवासी नवंबर की 10, 17 और 24 तारीख के साथ 4 दिसम्बर को याद रखें। इन दिनों टीकाकरण महाअभियान चलाया जाएगा। आप सभी से अपील है कि इसकी सफलता में अपना सहयोग प्रदान करें।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 7, 2021दिसम्बर तक प्रदेश के सभी लोगों को #CoronaVaccination की द्वितीय डोज लगाने का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सभी प्रदेशवासी नवंबर की 10, 17 और 24 तारीख के साथ 4 दिसम्बर को याद रखें। इन दिनों टीकाकरण महाअभियान चलाया जाएगा। आप सभी से अपील है कि इसकी सफलता में अपना सहयोग प्रदान करें।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 7, 2021
प्रदेश को 100% वैक्सीनेटेड बनाएं- सीएम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर हैंडल से कोरोना वैक्सीनेशन में लोगों से सहयोग देने की अपील की है. उन्होंने कहा- दिसम्बर तक प्रदेश के सभी लोगों को Corona Vaccination की द्वितीय डोज लगाने का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सभी प्रदेशवासी नवंबर की 10, 17 और 24 तारीख के साथ 4 दिसम्बर को याद रखें. इन दिनों टीकाकरण महाअभियान चलाया जाएगा. आप सभी से अपील है कि इसकी सफलता में अपना सहयोग प्रदान करें. अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, जिस तरह आपने पहला डोज लगवाने में जागरूकता का परिचय दिया, उसी तरह दूसरे डोज के लिए भी आगे आएं और प्रदेश को 100 प्रतिशत टीकाकरण युक्त और कोरोना मुक्त बनाने में अपना योगदान दें. प्रदेश के नागरिकों की जागरूकता सराहनीय और अन्य प्रांतों के लिए अनुकरणीय है.
अब तक 7 करोड़ से अधिक कोविड टीकाकरण
सीएम शिवराज ने वैक्सीनेशन को लेकर छात्रों द्वारा किये जा रहे काम की भी सराहना की है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश वैक्सीनेशन में नबंर वन बना रहे, इसके लिए विद्यार्थी घर-घर जाकर लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, जो सराहनीय है. साथ ही प्रदेश में वैक्सीनेशन की स्थिति बताते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में इस वर्ष संचालित विशेष अभियानों की वजह से 7 करोड़ से अधिक डोज लगाए जा चुके हैं. लेकिन वैक्सीनेशन के कार्य को पूर्णता तभी मिलेगी, जब हर व्यक्ति स्वयं दोनों डोज लगवाने के साथ ही अपने मित्रों, परिचितों और रिश्तेदारों को दोनों डोज लगवाने के लिए प्रेरित करे.
4 दिसम्बर को मेगा वैक्सीनेशन के साथ ऐसे पूरा होगा लक्ष्य
बता दें कि शिवराज सरकार ने 18 साल से अधिक की पात्र आबादी को दोनों डोज का 100% लक्ष्य पूरा करने के लिए दिसंबर 2021 तक का समय निर्धारित किया है. 4 दिसम्बर को मेगा वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया जायेगा. प्रदेश में पात्र आबादी 5.49 करोड़ है. जिनमें दूसरा डोज अभी 3.33 करोड़ और पहला डोज करीब 50 लाख को लगना बाकी है. ऐसे में सरकार को 31 दिसंबर 2021 तक लक्ष्य पूरा करने के लिए रोज 6.97 डोज लगाने होंगे. गौरतलब है कि अब तक राज्य में 7.14 करोड़ वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं. जिनमें फर्स्ट डोज 4.99 करोड़ लोगों ने लगवाया है जबकि दूसरा डोज 2.15 करोड़ लोगों ने लिया है.