ETV Bharat / city

कश्मीर मुद्दे पर सवाल खड़े होना, राहुल की नहीं मोदी सरकार की गलतीः कांग्रेस

author img

By

Published : Aug 28, 2019, 7:31 PM IST

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने कश्मीर मुद्दे पर राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा कि अगर दुनिया इस मामले पर सवाल खड़े कर रही है तो ये गलती मोदी सरकार की है. राहुल गांधी को कश्मीर आने की बात खुद वहां के राज्यपाल ने कही थी, लेकिन जब राहुल प्रतिनिधि मंडल के साथ कश्मीर पहुंचे तो उन्हें वहां जाने से उन्हें रोक दिया गया.

कांग्रेस प्रवक्ता रवि सक्सेना

भोपाल। कश्मीर मुद्दे पर राहुल गांधी के ट्वीट के बाद गरमाई सियासत पर कांग्रेस को सफाई देनी पड़ रही है. मप्र कांग्रेस का कहना है कि 370 को हटाना हम सामयिक मानते हैं, लेकिन इसका तरीका गलत है. इसका मतलब ये नहीं है कि पाकिस्तान को हमारे आंतरिक मामलों में दखल देने का अधिकार मिल गया है. कांग्रेस का कहना है कि अगर दुनिया इस मामले पर सवाल खड़े कर रही है तो ये गलती मोदी सरकार की है क्योंकि समय बीत जाने के बाद भी कश्मीर के हालातों को लेकर कोई स्थिति स्पष्ट नहीं हो रही है.

राहुल गांधी के बचाव में उतरी मध्यप्रदेश कांग्रेस

पाकिस्तान ने राहुल के बयान को यूएन में उपयोग किए जाने के सवाल पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जब 20 से 25 दिन बाद भी कश्मीर की स्थिति साफ नहीं हो रही है तो पाकिस्तान तो सवाल उठाएगा. सरकार कहती है कि वहां स्थिति नियत्रण में है, लेकिनआप वहां किसी को जाने नहीं देते हैं तो दुनिया सवाल उठाएगी ही, पाकिस्तान को सवाल उठाने का मौका सरकार दे रही है, न कि राहुल गांधी दे रहे हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाते हुए तंज कसा था. जिस पर कांग्रेस प्रवक्ता रवि सक्सेना ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कश्मीर के राज्यपाल ने ही कहा था कि राहुल वहां आ सकते हैं, लेकिन राहुल गांधी जब प्रतिनिधिमंडल को लेकर वहां गए तो उन्हें एयरपोर्ट से वापस कर दिया और मीडिया की बर्बरता पूर्ण पिटाई की गई. जिस पर राहुल गांधी का सवाल उठाना लाजिमी था.

भोपाल। कश्मीर मुद्दे पर राहुल गांधी के ट्वीट के बाद गरमाई सियासत पर कांग्रेस को सफाई देनी पड़ रही है. मप्र कांग्रेस का कहना है कि 370 को हटाना हम सामयिक मानते हैं, लेकिन इसका तरीका गलत है. इसका मतलब ये नहीं है कि पाकिस्तान को हमारे आंतरिक मामलों में दखल देने का अधिकार मिल गया है. कांग्रेस का कहना है कि अगर दुनिया इस मामले पर सवाल खड़े कर रही है तो ये गलती मोदी सरकार की है क्योंकि समय बीत जाने के बाद भी कश्मीर के हालातों को लेकर कोई स्थिति स्पष्ट नहीं हो रही है.

राहुल गांधी के बचाव में उतरी मध्यप्रदेश कांग्रेस

पाकिस्तान ने राहुल के बयान को यूएन में उपयोग किए जाने के सवाल पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जब 20 से 25 दिन बाद भी कश्मीर की स्थिति साफ नहीं हो रही है तो पाकिस्तान तो सवाल उठाएगा. सरकार कहती है कि वहां स्थिति नियत्रण में है, लेकिनआप वहां किसी को जाने नहीं देते हैं तो दुनिया सवाल उठाएगी ही, पाकिस्तान को सवाल उठाने का मौका सरकार दे रही है, न कि राहुल गांधी दे रहे हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाते हुए तंज कसा था. जिस पर कांग्रेस प्रवक्ता रवि सक्सेना ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कश्मीर के राज्यपाल ने ही कहा था कि राहुल वहां आ सकते हैं, लेकिन राहुल गांधी जब प्रतिनिधिमंडल को लेकर वहां गए तो उन्हें एयरपोर्ट से वापस कर दिया और मीडिया की बर्बरता पूर्ण पिटाई की गई. जिस पर राहुल गांधी का सवाल उठाना लाजिमी था.

Intro:भोपाल। कश्मीर मामले को लेकर राहुल गांधी द्वारा धारा 370 को लेकर कई मुद्दों पर असहमति जताने और कश्मीर को भारत का आंतरिक मामला बताने के बाद पाकिस्तान द्वारा उनके ट्वीट को उपयोग किए जाने के मामले में कांग्रेस को सफाई देनी पड़ रही है। इस मामले में मप्र कांग्रेस का कहना है कि 370 को हटाना हम सामयिक मानते हैं, लेकिन इसका तरीका गलत है।जो हम शुरू से कहते आ रहे हैं।लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि पाकिस्तान को हमारे आंतरिक मामलों में दखल करने का अधिकार मिल गया है।कांग्रेस का कहना है कि अगर दुनिया इस मामले पर सवाल खड़े कर रही है, तो यह गलती मोदी सरकार की है। क्योंकि समय बीत जाने के बाद भी कश्मीर के हालातों को लेकर कोई स्थिति स्पष्ट नहीं हो रही है। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी राहुल गांधी पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाया है।


Body:इस इस मामले में मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता रवि सक्सेना का कहना है कि विवाद जैसी कोई स्थिति नहीं है। इस मामले में कांग्रेसी और राहुल गांधी का रुख साफ है कि कश्मीर में धारा 370 हटाना सामयिक था,लेकिन तरीका गलत था। जब राहुल गांधी ने इस बात को उठाया था, तो वहां के राज्यपाल ने कहा था कि आप आइए, कश्मीर में सब कुछ ठीक है, यहां पर शांति है और हालात नियंत्रण में हैं। राहुल गांधी जब प्रतिनिधिमंडल को लेकर वहां गए, तो उन्हें एयरपोर्ट से वापस कर दिया और मीडिया की बर्बरता पूर्ण पिटाई की गई।तो उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा था कि आप कहते हैं कि कश्मीर में सब कुछ ठीक है और हमें जाने नहीं देते हैं और मीडिया की भी पिटाई करते हैं।इस तरह के सवाल उठना लाजमी हैं कि अगर कश्मीर में सब ठीक है। तो हमें जाने देना चाहिए।लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हमारे आंतरिक मामलों में पाकिस्तान को दखल करने का अधिकार मिल गया। जब राष्ट्र की बात होगी,तो हम सरकार और देश के साथ खड़े होंगे।अगर बात होगी तो पीओके को हिंदुस्तान में मिलाने की होगी। कश्मीर हिंदुस्तान का अभिन्न अंग था और रहेगा।


Conclusion:पाकिस्तान द्वारा राहुल के बयान को यूएन में उपयोग किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान तो करेगा ही। आज 20 से 25 दिन हो गए हैं,लेकिन कुछ स्थिति साफ नहीं है। आप कहते हैं कि सब कुछ सामान्य है,लेकिन आप वहां किसी को जाने नहीं देते हैं।तो दुनिया तो सवाल उठाएगी ही।पाकिस्तान को सवाल उठाने का मौका सरकार दे रही है, ना कि राहुल गांधी दे रहे हैं। अगर सब ठीक है तो लोगों को जाने दीजिए,वहां के लोगों को सामान्य जीवन जीने दीजिए। अगर वहां ठीक नहीं हो पा रहा है, इसका मतलब है कि पूरी दुनिया को आप सवाल उठाने का मौका दे रहे हैं।

बाइट - रवि सक्सेना - प्रवक्ता मप्र कांग्रेस।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.