भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में बुधवार सुबह 11 बजे सत्र की कार्रवाई शुरू हुई. वित्त मंत्री जैसे ही बजट पेश करने के लिए खड़े कांग्रेस विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया. जोरदार हंगामे के बीच वित्त मंत्री बजट पढ़ रहे हैं. इस दौरान कई कांग्रेसी विधायक विधानसभा अध्यक्ष के सामने आसंदी पर जाकर नारेबाजी करने लगे. नारेबाजी के बीच सदन की कार्रवाई चल रही है.
कांग्रेसी विधायकों की नारेबाजी से गूंजा सदन
कांग्रेस विधायकों के जोरदार हंगामे के बीच वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा 2022-23 का बजट पढ़ रहे हैं. इसी दौरान पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा वित्त मंत्री को लगातार टोक रहे हैं. कांग्रेस के कई विधायक आसंदी के सामने पहुंच गए और जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. कांग्रेस विधायकों का कहना है कि एक साल में साढ़े पांच लाख बेरोजगार हो गए. ये कैसा बजट है. कांग्रेस विधायकों का जोर –जोर से चिल्लाकर कह रहे हैं कि बिजली के बिल के नाम पर लोगों को जेल में डालने का काम किया जा रहा है. किसान परेशान हैं.
सीएम शिवराज की अपील दिख रही बेअसर
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बजट भाषण हो जाने दें. बजट को जनता सुनना चाहती है. ऐसा नहीं होगा तो कांग्रेस की छवि खराब होगी. बजट के बाद जितना विरोध करना हो, कर लें. लेकिन कांग्रेस विधायकों पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है. कांग्रेस के हंगामे के बीच मंत्री और अन्य विधायक बजट भाषण सुन नहीं पा रहे हैं. सदस्य हेडफोन उतारकर बजट भाषण की कॉपी देख रहे हैं.
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कसा तंज
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि विपक्ष को यह भी नहीं बता कि बजट का विरोध कब करना चाहिए. जब वित्तमंत्री ने भाषण शुरू किया तो विपक्ष के विधायक हंगामा करते हुए वेल में पहुंच गए. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए बजट तैयार किया गया है.
जोरदार हंगामे के बीच वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा पेश कर रहे हैं बजट
जोरदार हंगामे के बीच वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट पेश कर रहे हैं. बजट मध्य प्रदेश का सकल घरेलू उत्पाद 2021-22 में अंतिम अग्रिम अनुमान 621653.24 करोड़ अनुमानित है, जो 10.12 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है. 52511 करोड का राजकोषीय घाटा अनुमानित है. सकल घरेलू उत्पाद का 4.56% अनुमानित है. 279237 करोड़ का बजट है.
Budget 2022: हंगामे के बीच पेश हो रहा बजट, सिंचाई के लिए किया 9259 करोड़ रुपये का प्रावधान
अब तक बजट के खास बिंदु
- स्कूल शिक्षा के लिए 13 हज़ार शिक्षको की भर्ती होगी
- मध्यप्रदेश में इस बार कोई नया कर नहीं लगाया गया
- बड़ी परियोजनाओं को मंजूरी
- 60 हज़ार लोगो को रोजगार
- 55 हजार 511 करोड़ का अनुमानित राजकोषीय घाटा
- और सकल घरेलू उत्पाद का 4.56 फीसदी अनुमानित
- 2 लाख 79 हजार 237 करोड़ का कुल बजट
- स्व रोजगार योजना के तहत 2,5 लाख लोगों को रोजगार देगी सरकार
- महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर देंगे
- 2 हज़ार करोड़ की राशि महिला स्व सहायता समूह को देगी