ETV Bharat / city

MP BREAKING: रिलायंस रिेटेल ने जस्ट डायल में 40.95 प्रतिशत हिस्सेदारी ₹3,497 करोड़ में खरीदी - भोपाल न्यूज़

Madhya Pradesh Big Breaking
Madhya Pradesh Big Breaking
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 5:27 PM IST

Updated : Jul 16, 2021, 10:27 PM IST

22:26 July 16

रिलायंस रिेटेल ने जस्ट डायल में 40.95 प्रतिशत हिस्सेदारी ₹3,497 करोड़ में खरीदी

जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की अनुषंगी रिलायंस रिटेल वेंचर्स ( Reliance Retail Ventures Limited) ने शुक्रवार को जस्ट डायल में 40.95 प्रतिशत हिस्सेदरी 3,497 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने की घोषणा की.

20:02 July 16

विदिशा-गंजबासौदा हादसा में आठवां शव बरामद

विदिशा-गंजबासौदा हादसा में आठवां शव बरामद

24 घंटे से जारी है रेस्क्यू

विश्वास सारंग ओर गोविंद सिंह मौजूद हैं घटना स्थल पर

18:48 July 16

दिल्ली में मुख्यमंत्री ने की भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भेंट

दिल्ली में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी से की सौजन्य भेंट 

17:51 July 16

भारत में कोविड टीकाकरण से कम हुए सक्रिय मामले : स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि 10 मई को देश में 37 लाख के करीब सक्रिय मामले थे. अब सक्रिय मामलों (Active Cases) की संख्या लगभग 4,30,000 है. रिकवरी रेट (Recovery Rate) 12 मई को 83% था, जो अब 97.3% हो गया है. हम रोजाना लगभग 18 लाख टेस्ट कर रहे हैं.

17:26 July 16

महाराष्ट्र : भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान में भीषण लगी आग

महाराष्ट्र के पुणे में भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (IISER) में भीषण आग लग गई, जानकारी के मुताबिक, दमकल की चार गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं.

16:23 July 16

जबलपुर-मेडिकल यूनिवर्सिटी भ्रष्टाचार मामला, ABVP का हंगामा

जबलपुर-मेडिकल यूनिवर्सिटी भ्रष्टाचार मामला

कुलपति पर कार्रवाई ना होने का विरोध

यूनिवर्सिटी में ABVP का हंगामा

कुलपति के चैंबर में घुसे कार्यकर्ता

कुलपति डॉ .टी.एन दुबे के इस्तीफे की मांग पर बैठे धरने पर

राज्य सरकार ने जांच अधिकारी पर ही कर दी है कार्रवाई 

जांच कमेटी के अध्यक्ष कुलसचिव डॉ जे.के. गुप्ता को हटाया गया है पद से

15:42 July 16

ICC T20 World Cup: भारत और पाकिस्तान की ग्रुप स्टेज में होगी भिड़त

दुबई: आईसीसी ने एक ट्वीट के जरिए घोषणा करते हुए ICC T20 world Cup के ग्रुप ए और ग्रुप बी का एलान किया है. इस दौरान भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर ये है कि भारत और पाकिस्तान दोनों को एक ही ग्रुप में रखा गया है. बता दें कि बीसीसीआई ICC T20 World Cup 2021 को ओमान और यूएई में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर 2021 को आयोजित करेगा.

22:26 July 16

रिलायंस रिेटेल ने जस्ट डायल में 40.95 प्रतिशत हिस्सेदारी ₹3,497 करोड़ में खरीदी

जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की अनुषंगी रिलायंस रिटेल वेंचर्स ( Reliance Retail Ventures Limited) ने शुक्रवार को जस्ट डायल में 40.95 प्रतिशत हिस्सेदरी 3,497 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने की घोषणा की.

20:02 July 16

विदिशा-गंजबासौदा हादसा में आठवां शव बरामद

विदिशा-गंजबासौदा हादसा में आठवां शव बरामद

24 घंटे से जारी है रेस्क्यू

विश्वास सारंग ओर गोविंद सिंह मौजूद हैं घटना स्थल पर

18:48 July 16

दिल्ली में मुख्यमंत्री ने की भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भेंट

दिल्ली में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी से की सौजन्य भेंट 

17:51 July 16

भारत में कोविड टीकाकरण से कम हुए सक्रिय मामले : स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि 10 मई को देश में 37 लाख के करीब सक्रिय मामले थे. अब सक्रिय मामलों (Active Cases) की संख्या लगभग 4,30,000 है. रिकवरी रेट (Recovery Rate) 12 मई को 83% था, जो अब 97.3% हो गया है. हम रोजाना लगभग 18 लाख टेस्ट कर रहे हैं.

17:26 July 16

महाराष्ट्र : भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान में भीषण लगी आग

महाराष्ट्र के पुणे में भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (IISER) में भीषण आग लग गई, जानकारी के मुताबिक, दमकल की चार गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं.

16:23 July 16

जबलपुर-मेडिकल यूनिवर्सिटी भ्रष्टाचार मामला, ABVP का हंगामा

जबलपुर-मेडिकल यूनिवर्सिटी भ्रष्टाचार मामला

कुलपति पर कार्रवाई ना होने का विरोध

यूनिवर्सिटी में ABVP का हंगामा

कुलपति के चैंबर में घुसे कार्यकर्ता

कुलपति डॉ .टी.एन दुबे के इस्तीफे की मांग पर बैठे धरने पर

राज्य सरकार ने जांच अधिकारी पर ही कर दी है कार्रवाई 

जांच कमेटी के अध्यक्ष कुलसचिव डॉ जे.के. गुप्ता को हटाया गया है पद से

15:42 July 16

ICC T20 World Cup: भारत और पाकिस्तान की ग्रुप स्टेज में होगी भिड़त

दुबई: आईसीसी ने एक ट्वीट के जरिए घोषणा करते हुए ICC T20 world Cup के ग्रुप ए और ग्रुप बी का एलान किया है. इस दौरान भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर ये है कि भारत और पाकिस्तान दोनों को एक ही ग्रुप में रखा गया है. बता दें कि बीसीसीआई ICC T20 World Cup 2021 को ओमान और यूएई में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर 2021 को आयोजित करेगा.

Last Updated : Jul 16, 2021, 10:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.