भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. सत्र की शुरुआत में दिवंगत नेताओं को श्रृद्धांजलि देने के बाद विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने सत्र को कल तक के लिए स्थगित कर दिया. 17 दिसंबर से शुरू होने वाला यह सत्र 23 दिसंबर तक चलेगा. जबकि कमलनाथ सरकार के कार्यकाल का भी आज एक साल पूरा होने जा रहा है. सीएम कमलनाथ आज राजधानी भोपाल में कांग्रेस का विजन डाक्यूमेंट पेश करेंगे, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शिरकत कर रहे हैं. जबकि इस सत्र में अनुपूरक बजट भी पेश किया जा सकता है.
6 दिनों चलने वाले विधानसभा के इस सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं. विपक्षी पार्टी बीजेपी भी कमलनाथ सरकार को किसान, यूरिया, कर्जमाफी जैसे मुद्दों पर घेरने की तैयारी में है. शीतकालीन सत्र में पांच बैठके होंगी, जिसमें कई अहम बिल और एक्ट भी पेश हो सकते हैं. राइट टू वाटर बिल भी इस सत्र में पेश किया जा सकता है. जिसकी जानकारी पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे पहले ही दे चुके हैं.
सत्र के दौरान बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने अपने विधायकों की सदन में मौजूदगी अनिवार्य करने के व्हिप जारी किया है. जबकि इस बार बीजेपी के दो विधायक नारायण त्रिपाठी और शरद कोल पर भी सबकी निगाहें रहेंगी. पिछले सत्र में दोनों विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी. हालांकि दोनों विधायक बीजेपी के साथ रहने की बात कह चुके हैं. कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है विधानसभा का शीतकालीन सत्र हंगामेदार होगा.