ETV Bharat / city

MP विधानसभा का शीतकालीन सत्र, जानिए कैसे मिलेगी माननीयों को एंट्री, पहली बार चुनकर आए विधायक कब पूछ सकेंगे सवाल - स्पीकर गिरीश गौतम ने जारी किए आदेश

20 से 24 दिसंबर तक चलने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Madhya Pradesh assembly winter session) में वैक्सीन के दोनों डोज (get entry only after showing proof of vaccine) न लेने वाले विधायक विधानसभा में एंट्री नहीं कर पाएंगे. स्पीकर गिरीश गौतम ने ईटीवी भारत से बात करते हुए यह साफ किया है कि शीतकालीन सत्र में शामिल होने वाले विधायकों को वैक्सीन के दोनो डोज लगे होने का सर्टिफिकेट दिखाना होगा.

girish gautam interview
विधान सभा स्पीकर गिरीश गौतम इंटरव्यू
author img

By

Published : Dec 15, 2021, 9:25 PM IST

Updated : Dec 16, 2021, 11:29 AM IST

भोपाल। 20 से 24 दिसंबर तक चलने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में(Madhya Pradesh assembly winter session) वैक्सीन के दोनों डोज न लेने वाले विधायक विधानसभा में एंट्री नहीं कर पाएंगे. स्पीकर गिरीश गौतम ने ईटीवी भारत से बात करते हुए यह साफ किया है कि शीतकालीन सत्र में शामिल होने वाले विधायकों को वैक्सीन के दोनो डोज लगे होने का (get entry only after showing proof of vaccine) सर्टिफिकेट दिखाना होगा. ऐसा न करने पर विधानसभा में नो एंट्री होगी. यह नियम पास धारण करने वाले व्यक्तियों और कर्मचारियों पर भी लागू होगा. इसके साथ ही पहली बार चुनकर आए विधायकों और महिला विधायकों सवाल पूछने के लिए सत्र का तीसरा दिन तय किया गया है.

विधान सभा स्पीकर गिरीश गौतम इंटरव्यू

विधायक सचिन बिरला पर जल्द होगा फैसला

स्पीकर ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि विधायक सचिन बिरला पर जल्द होगा फैसला. इस बारे में कांग्रेस विधायक दल के सचेतक डॉ गोविंद सिंह ने स्पीकर को एक पत्र भी लिखा है. इस बारे में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का कहना है कि वे इस बारे में विधि संगत निर्णय लेंगे हालांकि उन्होंने यह साफ किया कि सचिन बिरला पर निर्णय शीतकालीन सत्र से पहले होगा या इसमें कुछ समय लगेगा, इस बारे में वे अभी फिलहाल कुछ नहीं कह सकते.

पहली बार चुनकर आए विधायकों के लिए खास व्यवस्था
विधान सभा स्पीकर गिरीश गौतम ने बताया कि शीतकालीन सत्र में पहली बार चुनकर आए विधायकों और महिला विधायकों के लिए इस बार खास व्यवस्था की गई है. विधानसभा सत्र के तीसरे दिन यानी 22 दिसंबर को प्रश्नकाल के दौरान सिर्फ पहली बार के चुने हुए विधायक और महिला विधायकों को ही सवाल पूछने का मौका दिया जाएगा. इसके लिए आज लॉटरी के माध्यम से पहली बार के विधायक और महिला विधायकों के नाम चयनित कर लिए गए हैं. ये चयनित विधायक ही 22 दिसंबर को प्रश्नकाल के दौरान सवाल पूछ सकेंगे.

Face To Face Water Man Rajendra Singh: विश्व युद्ध से बचना है तो नदियों को बचाओ, वॉटर मैन की चेतावनी, खतरे में 'चंबल'

सत्र के लिए आए 1500 सवाल
विधानसभा स्पीकर ने बताया कि शीतकालीन सत्र के लिए विधायकों द्वारा 1500 सवाल भेजे गए हैं. विधायकों ने ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीके से विधानसभा में जनहित की समस्याओं को लेकर सवाल उठाए हैं.

भोपाल। 20 से 24 दिसंबर तक चलने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में(Madhya Pradesh assembly winter session) वैक्सीन के दोनों डोज न लेने वाले विधायक विधानसभा में एंट्री नहीं कर पाएंगे. स्पीकर गिरीश गौतम ने ईटीवी भारत से बात करते हुए यह साफ किया है कि शीतकालीन सत्र में शामिल होने वाले विधायकों को वैक्सीन के दोनो डोज लगे होने का (get entry only after showing proof of vaccine) सर्टिफिकेट दिखाना होगा. ऐसा न करने पर विधानसभा में नो एंट्री होगी. यह नियम पास धारण करने वाले व्यक्तियों और कर्मचारियों पर भी लागू होगा. इसके साथ ही पहली बार चुनकर आए विधायकों और महिला विधायकों सवाल पूछने के लिए सत्र का तीसरा दिन तय किया गया है.

विधान सभा स्पीकर गिरीश गौतम इंटरव्यू

विधायक सचिन बिरला पर जल्द होगा फैसला

स्पीकर ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि विधायक सचिन बिरला पर जल्द होगा फैसला. इस बारे में कांग्रेस विधायक दल के सचेतक डॉ गोविंद सिंह ने स्पीकर को एक पत्र भी लिखा है. इस बारे में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का कहना है कि वे इस बारे में विधि संगत निर्णय लेंगे हालांकि उन्होंने यह साफ किया कि सचिन बिरला पर निर्णय शीतकालीन सत्र से पहले होगा या इसमें कुछ समय लगेगा, इस बारे में वे अभी फिलहाल कुछ नहीं कह सकते.

पहली बार चुनकर आए विधायकों के लिए खास व्यवस्था
विधान सभा स्पीकर गिरीश गौतम ने बताया कि शीतकालीन सत्र में पहली बार चुनकर आए विधायकों और महिला विधायकों के लिए इस बार खास व्यवस्था की गई है. विधानसभा सत्र के तीसरे दिन यानी 22 दिसंबर को प्रश्नकाल के दौरान सिर्फ पहली बार के चुने हुए विधायक और महिला विधायकों को ही सवाल पूछने का मौका दिया जाएगा. इसके लिए आज लॉटरी के माध्यम से पहली बार के विधायक और महिला विधायकों के नाम चयनित कर लिए गए हैं. ये चयनित विधायक ही 22 दिसंबर को प्रश्नकाल के दौरान सवाल पूछ सकेंगे.

Face To Face Water Man Rajendra Singh: विश्व युद्ध से बचना है तो नदियों को बचाओ, वॉटर मैन की चेतावनी, खतरे में 'चंबल'

सत्र के लिए आए 1500 सवाल
विधानसभा स्पीकर ने बताया कि शीतकालीन सत्र के लिए विधायकों द्वारा 1500 सवाल भेजे गए हैं. विधायकों ने ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीके से विधानसभा में जनहित की समस्याओं को लेकर सवाल उठाए हैं.

Last Updated : Dec 16, 2021, 11:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.