ETV Bharat / city

Chandra Grahan November 2021 : 21वीं सदी के सबसे लंबे चंद्र ग्रहण का 7 राशियों पर होगा गहरा असर, जानें आसान से उपाय -  chandra grahan in november.

21वीं सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण 19 नवंबर 2021 को लगेगा. चंद्र ग्रहण का असर इस धरती और उसके प्रत्येक जीव पर अवश्य ही पड़ता है. ये वर्ष 2021 का आखिरी चंद्र ग्रहण है. ये सदी का सबसे बड़ा चंद्र ग्रहण है. यह राशिफल (chandra grahan 2021 rashifal) आपकी चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है.

chandra grahan 2021 rashifal
चंद्र ग्रहण नवंबर 2021 का असर
author img

By

Published : Nov 17, 2021, 6:23 PM IST

Updated : Nov 18, 2021, 10:06 PM IST

भोपाल। सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण दोनों ही महत्वपूर्ण खगोलीय घटनाएं हैं. दोनों खगोलीय घटनाओं का असर इस धरती और उसके प्रत्येक जीव पर अवश्य ही पड़ता है. वर्ष 2021 का आखिरी चंद्र ग्रहण शुक्रवार 19 नवंबर 2021 को लगेगा. यह आंशिक चन्द्र ग्रहण (partial lunar eclipse) है. हिंदू पंचांग के अनुसार, शुक्रवार को लगने वाला चंद्र ग्रहण (Friday 19 November 2021) कार्तिक शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को लगेगा. चंद्रग्रहण (lunar eclipse 2021 on November 19) का वैज्ञानिक और धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्व होता है. आइए जानते हैं इस चंद्र ग्रहण से जुड़ी अहम बातें और सभी राशियों पर असर. यह राशिफल (chandra grahan 2021 rashifal) आपकी चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है.

भारत में चंद्र ग्रहण और सूतक

यह एक उपच्छाया चंद्र ग्रहण (upachhaaya chandra grahan) है, इसलिए साल के पहले चंद्र ग्रहण (lunar eclipse 2021) का भारत में कोई सूतक (chandra grahan sutak time) काल मान्य नहीं होगा. भारत में चंद्र ग्रहण ज्‍यादातर स्‍थानों पर दिखाई नहीं देगा. यह चंद्र ग्रहण भारत के पूर्वी भाग (असम और अरुणाचल प्रदेश) के कुछ हिस्सों में इसे देखा जा सकता है.

मेष (Aries) राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
मेष राशि वालों के लिए यह चंद्र ग्रहण के एकादश भाव में लगेगा चंद्रमा आपके सुख भाव के स्वामी हैं इसलिए आपके पारिवारिक जीवन, नौकरी, भवन वाहन के सुख में कमी आएगी. मेष राशि के लिए भी चंद्र ग्रहण अच्छा नहीं है। मेष राशि के लोगों को स्वास्थ्य और मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.आर्थिक रूप से सावधानी बरतें और उचित परामर्श लेने के बाद ही उधार / निवेश का फैसला लें.

वृषभ (Taurus) राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
चंद्र ग्रहण वृषभ राशि में ही लगने जा रहा है। इसलिए वृषभ वालों को (chandra grahan 2021 rashifal) विशेष तौर पर सावधानी बरतनी होगी.शारीरिक कष्ट हो सकता है। आपको करीबी लोगों की ओर से तकलीफ हो सकती है, आपको मानसिक कष्ट भी होने की संभावना है.हर काम को सावधानी से करना होगा. भ्रम, क्रोध और अहंकार से दूर रहने का प्रयास करें. आर्थिक रूप से सावधानी बरतें. वृषभ राशि वालों के लग्न भाव में यह ग्रहण लगेगा जिससे उन्हें सबसे ज्यादा परेशानी हो सकती है. वृषभ राशि वालों को चोट दुर्घटना की संभावना है.

Sun Transit November 2021 : ग्रहों के राजा सूर्य का मित्र की राशि में प्रवेश, जानें अपनी राशि पर असर

मिथुन (Gemini) राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा)
मिथुन राशि वालों के द्वादश भाव में चंद्र ग्रहण होगा। अनियोजित तरीके से धन खर्च हो सकता है. आपको मानसिक अशांति होने की संभावना है.पारिवारिक जीवन में दिक्कत हो सकती है. हो सके तो यात्रा टाल दीजिए.आपको तनाव और अनावश्यक खर्च पर नियंत्रण रखना चाहिए। स्वास्थ्य के मामले के लापरवाही आपको नुकसान देगी.

कर्क (Cancer) राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि वालों के लिए चंद्रमा राशि स्वामी होते हैं और आपके लाभ भाव में यह ग्रहण लगेगा. कर्क राशि वालों को धन के मामले में लाभ-हानि दोनों हो सकती है. व्यवसाय - नौकरी में आपके लाभ में कमी आ सकती है. कर्क राशि के लोगों को स्वास्थ्य और मानसिक समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है.

सिंह (Leo) राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सिंह वालों के लिए चंद्र ग्रहण दशम भाव में लगेगा. दशम भाव से कर्म क्षेत्र, नौकरी रोजगार, व्यवसाय का विचार किया जाता है. कार्यस्थल पर आपके लिए परिस्थितियां अच्छी नहीं रहेंगी, पारिवारिक जीवन में विवाद की संभावना है. घर के बड़े बुजुर्गों से संबंध अच्छे बनाकर रखने का प्रयास करें. आपको जल का सेवन अधिक करना चाहिए और भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए.

जब Sachin met CM shivraj : शिवराज सरकार सचिन के 'परिवार' को देगी पूरा सहयोग और समर्थन, जानिए क्या है मामला

कन्या (Virgo) राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशि वालों के लिए ग्रहण नवम भाव में लगेगा.नवम भाव से भाग्य का विचार किया जाता है अप्रत्याशित धन लाभ की इच्छा ना करें आर्थिक स्थिति में उतार चढ़ाव की संभावना है. कन्या राशि वालों को कई मामलों में जैसे कि नौकरी रोजगार, व्यवसाय भाग्य का साथ नहीं मिल पाएगा, भाग्य भरोसे ना रहें.

तुला (Libra) राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
तुला वालों के लिए चंद्र ग्रहण अष्टम भाव में लग रहा है. आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए. तुला राशि वाले अपने घर-परिवार, अपने रिश्तों में, बुजुर्गों का ध्यान रखें। व्यवसाय, नौकरी में भी आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. तुला राशि के लोगों (chandra grahan 2021 rashifal) को सेहत और मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

वृश्चिक (Scorpio) राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
वृश्चिक राशि वालों के लिए उनके सप्तम भाव में यह चंद्र ग्रहण लग रहा है जिस कारण से आपके व्यवसाय में पार्टनरशिप और जीवनसाथी से आपको तकलीफ हो सकती है. सप्तम भाव से विवाह का भी विचार किया जाता है इसलिए आपको विवाह करने में सावधानी रखनी चाहिए. पारिवारिक जीवन में उतार चढ़ाव की संभावना रहेगी. वृश्चिक राशि वालों को अपने व्यवसाय रोजगार में नौकरी में भाग्य का साथ मिलने की संभावना कम रहेगी.

Co-operative Bank Scam: MP में सहकारी बैंक में गड़बड़ी पर 7 अधिकारी सस्पेंड, शिवराज सरकार का एक्शन

धनु (Sagittarius) राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे)
धनु राशि वालों को उनके षष्टम भाव में ग्रहण लगेगा। धनु राशि वालों को आर्थिक लेन-देन में सावधानी बरतें. यह आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. छठे भाव से रोग, ऋण और शत्रुओं का विचार किया जाता है. धनु राशि वालों के षष्टम भाव में ग्रहण लगने से इस स्थान की हानि होगी इसलिए यह आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

मकर (Capricorn) राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
मकर राशि के पंचम भाव में ग्रहण लगेगा। अपनी बुद्धि को स्थिर रखने का प्रयास करें और किसी भी मामलों में सोच समझकर बहुत ही विचार कर निर्णय लेने का प्रयास करें. पंचम भाव से बुद्धि, संतान, धन आदि का विचार किया जाता है इसलिए आपको इनसे संबंधित क्षेत्रों में तकलीफ हो सकती है. इसलिए आप कोई बड़ा फैसला लेते समय, संतान और धन के मामलों में सावधानी बरतें.

ग्रहण सूतक काल के दौरान गर्भवती महिलाएं रखें ये सावधानियां

कुम्भ (Aquarius) राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कुंभ राशि वालों के लिए उनके चतुर्थ भाव में ग्रहण लगेगा। इस स्थान से माता, भौतिक सुखों का विचार किया जाता है इसलिए आपको भौतिक सुख साधनों पर खर्च करने से बचना चाहिए. पारिवारिक जीवन में उतार-चढ़ाव की संभावना रहेगी (chandra grahan 2021 rashifal) इसलिए परिवार के सदस्यों से अपने संबंध सुधारने का प्रयास करें उनके साथ मिलजुल कर रहे. अपनी माता की सेहत का ध्यान रखना चाहिए.

मीन (Pisces) राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची)
मीन राशि वालों के तृतीय भाव में यह ग्रहण लगेगा इस भाव से आपके भाई बहन, आपके पराक्रम का विचार किया जाता है. आप अपने रोजगार व्यवसाय पर ध्यान रखें उसमें उतार-चढ़ाव की संभावना है. अपने पारिवारिक रिश्तों में, करीबी लोगों के साथ किसी भी तरह से धन का लेनदेन या व्यवहार करते समय बहुत ही सोच विचार कर निर्णय लें. इस भाव से जातक के पुरुषार्थ का विचार किया जाता है आपका आत्मबल कमजोर होगा अपने आप को कमजोर महसूस करेंगे इसलिए अपने आप को मानसिक रूप से मजबूत बनाने का प्रयास करें.

उपाय - सभी राशि वाले अशुभ प्रभावों से बचने के लिए भगवान शिव की पूजा और ज्यादा से ज्यादा जल का सेवन करें. जहां तक संभव हो अपनी माता की सेहत का ध्यान रखें और उनकी सेवा करें.

भोपाल। सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण दोनों ही महत्वपूर्ण खगोलीय घटनाएं हैं. दोनों खगोलीय घटनाओं का असर इस धरती और उसके प्रत्येक जीव पर अवश्य ही पड़ता है. वर्ष 2021 का आखिरी चंद्र ग्रहण शुक्रवार 19 नवंबर 2021 को लगेगा. यह आंशिक चन्द्र ग्रहण (partial lunar eclipse) है. हिंदू पंचांग के अनुसार, शुक्रवार को लगने वाला चंद्र ग्रहण (Friday 19 November 2021) कार्तिक शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को लगेगा. चंद्रग्रहण (lunar eclipse 2021 on November 19) का वैज्ञानिक और धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्व होता है. आइए जानते हैं इस चंद्र ग्रहण से जुड़ी अहम बातें और सभी राशियों पर असर. यह राशिफल (chandra grahan 2021 rashifal) आपकी चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है.

भारत में चंद्र ग्रहण और सूतक

यह एक उपच्छाया चंद्र ग्रहण (upachhaaya chandra grahan) है, इसलिए साल के पहले चंद्र ग्रहण (lunar eclipse 2021) का भारत में कोई सूतक (chandra grahan sutak time) काल मान्य नहीं होगा. भारत में चंद्र ग्रहण ज्‍यादातर स्‍थानों पर दिखाई नहीं देगा. यह चंद्र ग्रहण भारत के पूर्वी भाग (असम और अरुणाचल प्रदेश) के कुछ हिस्सों में इसे देखा जा सकता है.

मेष (Aries) राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
मेष राशि वालों के लिए यह चंद्र ग्रहण के एकादश भाव में लगेगा चंद्रमा आपके सुख भाव के स्वामी हैं इसलिए आपके पारिवारिक जीवन, नौकरी, भवन वाहन के सुख में कमी आएगी. मेष राशि के लिए भी चंद्र ग्रहण अच्छा नहीं है। मेष राशि के लोगों को स्वास्थ्य और मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.आर्थिक रूप से सावधानी बरतें और उचित परामर्श लेने के बाद ही उधार / निवेश का फैसला लें.

वृषभ (Taurus) राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
चंद्र ग्रहण वृषभ राशि में ही लगने जा रहा है। इसलिए वृषभ वालों को (chandra grahan 2021 rashifal) विशेष तौर पर सावधानी बरतनी होगी.शारीरिक कष्ट हो सकता है। आपको करीबी लोगों की ओर से तकलीफ हो सकती है, आपको मानसिक कष्ट भी होने की संभावना है.हर काम को सावधानी से करना होगा. भ्रम, क्रोध और अहंकार से दूर रहने का प्रयास करें. आर्थिक रूप से सावधानी बरतें. वृषभ राशि वालों के लग्न भाव में यह ग्रहण लगेगा जिससे उन्हें सबसे ज्यादा परेशानी हो सकती है. वृषभ राशि वालों को चोट दुर्घटना की संभावना है.

Sun Transit November 2021 : ग्रहों के राजा सूर्य का मित्र की राशि में प्रवेश, जानें अपनी राशि पर असर

मिथुन (Gemini) राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा)
मिथुन राशि वालों के द्वादश भाव में चंद्र ग्रहण होगा। अनियोजित तरीके से धन खर्च हो सकता है. आपको मानसिक अशांति होने की संभावना है.पारिवारिक जीवन में दिक्कत हो सकती है. हो सके तो यात्रा टाल दीजिए.आपको तनाव और अनावश्यक खर्च पर नियंत्रण रखना चाहिए। स्वास्थ्य के मामले के लापरवाही आपको नुकसान देगी.

कर्क (Cancer) राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि वालों के लिए चंद्रमा राशि स्वामी होते हैं और आपके लाभ भाव में यह ग्रहण लगेगा. कर्क राशि वालों को धन के मामले में लाभ-हानि दोनों हो सकती है. व्यवसाय - नौकरी में आपके लाभ में कमी आ सकती है. कर्क राशि के लोगों को स्वास्थ्य और मानसिक समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है.

सिंह (Leo) राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सिंह वालों के लिए चंद्र ग्रहण दशम भाव में लगेगा. दशम भाव से कर्म क्षेत्र, नौकरी रोजगार, व्यवसाय का विचार किया जाता है. कार्यस्थल पर आपके लिए परिस्थितियां अच्छी नहीं रहेंगी, पारिवारिक जीवन में विवाद की संभावना है. घर के बड़े बुजुर्गों से संबंध अच्छे बनाकर रखने का प्रयास करें. आपको जल का सेवन अधिक करना चाहिए और भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए.

जब Sachin met CM shivraj : शिवराज सरकार सचिन के 'परिवार' को देगी पूरा सहयोग और समर्थन, जानिए क्या है मामला

कन्या (Virgo) राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशि वालों के लिए ग्रहण नवम भाव में लगेगा.नवम भाव से भाग्य का विचार किया जाता है अप्रत्याशित धन लाभ की इच्छा ना करें आर्थिक स्थिति में उतार चढ़ाव की संभावना है. कन्या राशि वालों को कई मामलों में जैसे कि नौकरी रोजगार, व्यवसाय भाग्य का साथ नहीं मिल पाएगा, भाग्य भरोसे ना रहें.

तुला (Libra) राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
तुला वालों के लिए चंद्र ग्रहण अष्टम भाव में लग रहा है. आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए. तुला राशि वाले अपने घर-परिवार, अपने रिश्तों में, बुजुर्गों का ध्यान रखें। व्यवसाय, नौकरी में भी आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. तुला राशि के लोगों (chandra grahan 2021 rashifal) को सेहत और मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

वृश्चिक (Scorpio) राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
वृश्चिक राशि वालों के लिए उनके सप्तम भाव में यह चंद्र ग्रहण लग रहा है जिस कारण से आपके व्यवसाय में पार्टनरशिप और जीवनसाथी से आपको तकलीफ हो सकती है. सप्तम भाव से विवाह का भी विचार किया जाता है इसलिए आपको विवाह करने में सावधानी रखनी चाहिए. पारिवारिक जीवन में उतार चढ़ाव की संभावना रहेगी. वृश्चिक राशि वालों को अपने व्यवसाय रोजगार में नौकरी में भाग्य का साथ मिलने की संभावना कम रहेगी.

Co-operative Bank Scam: MP में सहकारी बैंक में गड़बड़ी पर 7 अधिकारी सस्पेंड, शिवराज सरकार का एक्शन

धनु (Sagittarius) राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे)
धनु राशि वालों को उनके षष्टम भाव में ग्रहण लगेगा। धनु राशि वालों को आर्थिक लेन-देन में सावधानी बरतें. यह आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. छठे भाव से रोग, ऋण और शत्रुओं का विचार किया जाता है. धनु राशि वालों के षष्टम भाव में ग्रहण लगने से इस स्थान की हानि होगी इसलिए यह आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

मकर (Capricorn) राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
मकर राशि के पंचम भाव में ग्रहण लगेगा। अपनी बुद्धि को स्थिर रखने का प्रयास करें और किसी भी मामलों में सोच समझकर बहुत ही विचार कर निर्णय लेने का प्रयास करें. पंचम भाव से बुद्धि, संतान, धन आदि का विचार किया जाता है इसलिए आपको इनसे संबंधित क्षेत्रों में तकलीफ हो सकती है. इसलिए आप कोई बड़ा फैसला लेते समय, संतान और धन के मामलों में सावधानी बरतें.

ग्रहण सूतक काल के दौरान गर्भवती महिलाएं रखें ये सावधानियां

कुम्भ (Aquarius) राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कुंभ राशि वालों के लिए उनके चतुर्थ भाव में ग्रहण लगेगा। इस स्थान से माता, भौतिक सुखों का विचार किया जाता है इसलिए आपको भौतिक सुख साधनों पर खर्च करने से बचना चाहिए. पारिवारिक जीवन में उतार-चढ़ाव की संभावना रहेगी (chandra grahan 2021 rashifal) इसलिए परिवार के सदस्यों से अपने संबंध सुधारने का प्रयास करें उनके साथ मिलजुल कर रहे. अपनी माता की सेहत का ध्यान रखना चाहिए.

मीन (Pisces) राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची)
मीन राशि वालों के तृतीय भाव में यह ग्रहण लगेगा इस भाव से आपके भाई बहन, आपके पराक्रम का विचार किया जाता है. आप अपने रोजगार व्यवसाय पर ध्यान रखें उसमें उतार-चढ़ाव की संभावना है. अपने पारिवारिक रिश्तों में, करीबी लोगों के साथ किसी भी तरह से धन का लेनदेन या व्यवहार करते समय बहुत ही सोच विचार कर निर्णय लें. इस भाव से जातक के पुरुषार्थ का विचार किया जाता है आपका आत्मबल कमजोर होगा अपने आप को कमजोर महसूस करेंगे इसलिए अपने आप को मानसिक रूप से मजबूत बनाने का प्रयास करें.

उपाय - सभी राशि वाले अशुभ प्रभावों से बचने के लिए भगवान शिव की पूजा और ज्यादा से ज्यादा जल का सेवन करें. जहां तक संभव हो अपनी माता की सेहत का ध्यान रखें और उनकी सेवा करें.

Last Updated : Nov 18, 2021, 10:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.