ETV Bharat / city

विदिशा में पकड़ाई शराब की खेप, भोपाल के रहने वाले दो युवक गिरफ्तार, 45 लाख की 300 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त - Vidisha caught liquor worth Rs 45 lakh

विदिशा-सागर हाईवे पर खरी गांव में पुलिस ने शराब से भरा ट्रक को पकड़ा है. ट्रक में भरी 306 पेटी अग्रेजी शराब जब्त की गई. बरामद शराब की कीमत करीब 45 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने भोपाल के रहने वाले 2 युवकों को भी हिरासत में लिया है.

Liquor consignment caught in Vidisha
विदिशा में पकड़ाई शराब की खेप
author img

By

Published : Mar 22, 2022, 10:01 PM IST

विदिशा। पुलिस रंग पंचमी के मौके पर हाईवे पर चेकिंग कर रही थी. तभी मुखबिर से सूचना मिली की एक ट्रक में अवैध रूप शराब की खेप ले जाई जा रही है. पुलिस ने भोपाल से सागर की ओर जा रहे एक ट्रक को खरी गांव के पास रोका और तलाशी ली. पूछताछ में ट्रक का ड्राइवर पुलिस को गुमराह करने लगा उसके पास न तो गाड़ी की कागज थे और न लोड की हुई शराब की कोई रसीद. चेकिंग में ट्रक में शराब की पेटियां दिखीं. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब को जब्त कर ट्रक ड्राइवर और अन्य युवक को हिरासत में ले लिया.

विदिशा में पकड़ाई शराब की खेप

पूछताछ में हुआ खुलासा
शराब से भरा यह ट्रक भोपाल से सागर जा रहा था. ट्रक में भोपाल के गांधीनगर के रहने वाले नफीस खान और शकील खान सवार थे. दोनों को ट्रक के साथ गुलाबगंज थाने ले जाया गया, जहां पूछताछ के बाद दोनों ने ट्रक में शराब होना कबूल किया. सीएसपी विकास पांडे ने बताया कि वाहन में अंग्रेजी शराब की 306 पेटी मौजूद है, जिसकी अनुमानित कीमत 45 लाख रुपये बताई जा रही है. शराब कहां ले जाई जा रही थी, किस ठेकेदार की है. इस बारे में पूछताछ की जा रही है.

विदिशा। पुलिस रंग पंचमी के मौके पर हाईवे पर चेकिंग कर रही थी. तभी मुखबिर से सूचना मिली की एक ट्रक में अवैध रूप शराब की खेप ले जाई जा रही है. पुलिस ने भोपाल से सागर की ओर जा रहे एक ट्रक को खरी गांव के पास रोका और तलाशी ली. पूछताछ में ट्रक का ड्राइवर पुलिस को गुमराह करने लगा उसके पास न तो गाड़ी की कागज थे और न लोड की हुई शराब की कोई रसीद. चेकिंग में ट्रक में शराब की पेटियां दिखीं. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब को जब्त कर ट्रक ड्राइवर और अन्य युवक को हिरासत में ले लिया.

विदिशा में पकड़ाई शराब की खेप

पूछताछ में हुआ खुलासा
शराब से भरा यह ट्रक भोपाल से सागर जा रहा था. ट्रक में भोपाल के गांधीनगर के रहने वाले नफीस खान और शकील खान सवार थे. दोनों को ट्रक के साथ गुलाबगंज थाने ले जाया गया, जहां पूछताछ के बाद दोनों ने ट्रक में शराब होना कबूल किया. सीएसपी विकास पांडे ने बताया कि वाहन में अंग्रेजी शराब की 306 पेटी मौजूद है, जिसकी अनुमानित कीमत 45 लाख रुपये बताई जा रही है. शराब कहां ले जाई जा रही थी, किस ठेकेदार की है. इस बारे में पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.