शहडोल। ब्यौहारी पूर्व वन परिक्षेत्र के बेडरा बीट कंपार्टमेंट 167 में एक तेंदुए का शव मिला है. तेंदुए की मौत की जानकारी के बाद वन विभाग अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. डीएफओ गौरव चौधरी समेत वन अमला मौके पर पहुंचा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. (Leopard dies in Shahdol)
जांच में जुटा वन विभागः तेंदुए की मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. वन विभाग की टीम इस पूरे मामले की जांच कर रही है. वन विभाग के मुताबिक शिकार की संभावना भी जताई जा रही है. घटना की सूचना रविवार की सुबह वन विभाग को मिली थी.
Tiger terror in Betul Sarni : सारणी में बाघ की दहशत, गाय पर किया हमला, वन विभाग गंभीर नहीं
डीएफओ गौरव चौधरी के मुताबिक वन अमला के साथ डाग स्क्वाड एवं फॉरेंसिक टीम तेंदुए की मौत की जांच शुरू कर दी है. आसपास के ग्रामीण इलाके में वन विभाग की टीम सर्चिंग कर रही है. शव दो-तीन दिन पुराना बताया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा. शिकार की संभावना भी जताई जा रही है.