भोपाल। राजधानी भोपाल में भदभदा डैम के पास देर रात सड़क पर मगरमच्छ घूमता दिखा, जिसका लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. मगरमच्छ करीब आधे घंटे तक सड़क पर घूमता रहा, उसके बाद बड़ा तालाब में चला गया.
राजधानी भोपाल के बड़े तालाब में कई मगरमच्छ मौजूद हैं. कलियासोत डैम के बाहर भी कई बार मगर मच्छ देखे जा चुके हैं. हालांकि, इन्हें पकड़ने की पहले भी कई बार कोशिशें की गईं, लेकिन ये पकड़ में नहीं आ सके. बारिश के वक्त बड़े तालाब के आसपास अक्सर मगरमच्छ दिख जाते हैं, लेकिन ये पहला मौका है, जब मगरमच्छ को इस तरह सड़क पर घूमते देखा गया.
भदभदा रोड पर इस तरह देर रात घूम रहे मगरमच्छ को देख वहां से गुजरने वाले लोग रोमांचित हो गए. वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने मगर मच्छ के सड़क पर घूमने का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया. जोकि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. हालांकि, मगरमच्छ टीम के हाथ नहीं लगा. माना जा रहा है कि मगरमच्छ फिर से तालाब में चला गया है.