भोपाल। शिवराज सरकार में राज्य मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव का आशा कार्यकर्ताओं को साड़ियां बांटते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है. जिस पर विवाद बढ़ता जा रहा है कि कांग्रेस ने इस मामले में चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस ने बृजेंद्र सिंह को तत्काल मंत्री पद से हटाने की मांग भी की है.
मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष और विधायक कुणाल चौधरी का कहना है कि इस वीडियो वायरल होने के बाद स्पष्ट है कि जनादेश को बेचकर जो इन्होंने पैसे का लेनदेन किया है. ये उस पैसे से चुनाव को प्रभावित करने में जुटे हैं और फिर जनादेश को खरीदने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन स्पष्ट है कि जनता इन्हें सबक सिखाने के लिए कमर कस चुकी है. बिकाऊलाल और मिलावट रामों को चुनाव में जनता हराकर रहेगी. चुनाव आयोग को इस मामले में तत्काल संज्ञान लेना चाहिए कि इस प्रकार जनता के वोट खरीदने की कोशिश करने वालों पर कार्यवाही होना चाहिए और उन्हें मंत्री पद से हटाना चाहिए.
दो मंत्रियों को हो चुके हैं वायरल वीडियो
राज्य मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव से पहले मंत्री बिसाहूलाल सिंह का पैसे बांटते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वे लड़कियों और महिलाओं को पैसे बांट रहे थे. अब मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव का साड़ी बांटते हुए वीडियो वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि मुंगावली में होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी के संभावित प्रत्याशी राज्य मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने कोरोना योद्धा सम्मान के नाम पर साड़ियां बांटी है. लेकिन दोनों वीडियो पर बवाल मचता नजर आ रहा हैं.