भोपाल। प्रदेश में बिजली बिल का मुद्दा एक बार फिर से गर्माता जा रहा है. कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने शिवराज सरकार से बिजली के बिलों में राहत देने की मांग की है. कांग्रेस विधायक ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, आपदा के इस दौर में लोगों से भारी भरकम बिजली बिल वसूलकर शिवराज सरकार प्रदेश की आम जनता को ठगने का काम कर रही है.
कुणाल चौधरी ने कहा कि, शिवराज सरकार बिजली के बिलों के नाम पर जनता को लूटना बंद करे. उन्होंने कहा, एक तरह पूरी जनता कोरोना महामारी के संकट से लड़ाई लड़ रही है और इस समय में उनके पास रोज़गार भी नहीं है, तब जनता को राहत देने की बजाय सरकार उन्हें आफत देने का काम कर रही है.
बंद की इंदिरा गृहज्योति योजना
कुणाल चौधरी ने कहा कि, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने महत्वपूर्ण इंदिरा गृह ज्योति योजना शुरू की थी. जिससे प्रदेश के सभी साढ़े सात करोड़ जनता को समानता के साथ सभी वर्ग के लोगों को कम बिजली का बिल देना पड़ रहा था, लेकिन इस आपदा के समय जब सरकार को बिजली के बिल नहीं लेने चाहिए थे, ऐसे वक्त में भी सरकार जनता से बिजली के बिल वसूल रही है.
कुणाल चौधरी ने बताया कि, जिन लोगों का बिजली का बिल कमलनाथ सरकार के समय में सौ से ढाई सौ रुपए आया करता था. बीजेपी की सरकार में वह पचास गुना बढ़ गया है और अब दस-दस हजार रुपए के बिजली बिल आ रहे हैं. कांग्रेस विधायक ने इसे अमानवीय कृत्य बताते हुए कहा कि, बीजेपी ने अपनी सरकार बनाने के लिए करोड़ों रुपए जो पैसे खर्च किए थे. उसकी भरपाई अब सरकार ने आम जनता पर बोझ डालकर कर रही है.