भोपाल। मप्र बीजेपी के मुख्यालय में इस बार भगवान गणेश नहीं विराजे. इस बार भी उन्हें पुराने आरटीओ कार्यालय में ही अस्थाई तौर पर विराजित किया गया है. इसकी वजह है कि अगले साल जब गणेश चतुर्थी आएगी तो गणपति, बीजेपी के नए हाईटेक भवन में पधारेंगे. बीजेपी के अस्थायी भवन में सीएम शिवराज सिंह और प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ता गणपति स्थापना के दौरान मौजूद रहे. माना जा रहा है कि गणपति जी की स्थापना के बाद अब बीजेपी मुख्यालय को जमींदोज करने का काम शुरू कर दिया जाएगा.
-
आज #गणेश_चतुर्थी के पावन अवसर पर @BJP4MP के नवीन प्रदेश कार्यालय में साथी श्री @vdsharmabjp जी और अन्य साथियों के साथ भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा स्थापना के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सिद्धिविनायक, विघ्नहर्ता की पूजा-अर्चना की एवं प्रदेश एवं देश के कल्याण के लिए प्रार्थना की। pic.twitter.com/Oe16GUhY9m
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 31, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज #गणेश_चतुर्थी के पावन अवसर पर @BJP4MP के नवीन प्रदेश कार्यालय में साथी श्री @vdsharmabjp जी और अन्य साथियों के साथ भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा स्थापना के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सिद्धिविनायक, विघ्नहर्ता की पूजा-अर्चना की एवं प्रदेश एवं देश के कल्याण के लिए प्रार्थना की। pic.twitter.com/Oe16GUhY9m
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 31, 2022आज #गणेश_चतुर्थी के पावन अवसर पर @BJP4MP के नवीन प्रदेश कार्यालय में साथी श्री @vdsharmabjp जी और अन्य साथियों के साथ भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा स्थापना के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सिद्धिविनायक, विघ्नहर्ता की पूजा-अर्चना की एवं प्रदेश एवं देश के कल्याण के लिए प्रार्थना की। pic.twitter.com/Oe16GUhY9m
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 31, 2022
शुरू हो चुका है शिफ्टिंग का काम: नए मुख्यालय भवन निर्माण को मंजूरी मिलते ही 1 साल के लिए मौजूदा बीजेपी कार्यालय को उसके ठीक सामने मौजूद पुराना आरटीओ भवन में शिफ्ट करने का काम शुरू हो गया है. बीजेपी का नया बनने वाला मुख्यालय करीब 1 लाख वर्ग फिट के एरिया में फैला हुआ होगा. जिसमें पार्टी के कार्यक्रमों के लिए 1 विशाल डोम बनाया जा रहा है. नई बिल्डिंग में रूटीन कामकाज के लिए, प्रदेश अध्यक्ष का कक्ष, मोर्चा प्रकोष्ठों के अलग अलग रूम, प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल समेत सभी सुविधाएं मौजूद होंगी. नए मुख्यालय भवन के निर्माण के लिए पुराने को गिराया जाना है. उससे पहले पार्टी शिफ्टिंग पर करीब 2 करोड़ रुपए खर्च कर रही है. माना जा रहा है कि लगभग 2 हफ्ते के भीतर पार्टी के सभी पदाधिकारी यहां से कामकाज शुरू कर देंगे.