पीसीसी चीफ बनाए जाने के सवाल पर बोले सिंधिया, कहा- मैं किसी पद की दौड़ में नहीं
भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल दौरे पर पहुंचे. जहां वे सोनिया गांधी से मुलाकात के सवाल पर बोले कि, वे किसी पद की दौड़ में नहीं है, राजनीति उनके लिए जनसेवा का माध्यम है. सिंधिया ने कहा कि मेरी कोशिश यही है कि जो कार्यकर्ताओं की बात है, वह सरकार तक पहुंचे.
पीसीसी चीफ बनाए जाने के सवाल पर बोले सिंधिया, कहा- मैं किसी पद की दौड़ में नहीं
सिंधिया को राज्यसभा भी भेजा जाए और प्रदेश अध्यक्ष भी बनाया जाएः मंत्री गोविंद सिंह राजपूत
भोपाल। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दोनों बनाने की मांग की है. उनका कहना है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनवाने में सिंधिया का योगदान महत्वपूर्ण था, जिसे नकारा नहीं जा सकता.
सिंधिया को राज्यसभा भी भेजा जाए और प्रदेश अध्यक्ष भी बनाया जाएः मंत्री गोविंद सिंह राजपूत
आरक्षण संशोधन विधेयक सर्वसम्मति से पारित, विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चिकाल के लिए स्थगित
भोपाल। एमपी विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चिकाल के लिए स्थगित कर दी गई है. विधि विधायी मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि MPSC में भील समुदाय को लेकर आपत्तिजनक सवाल को लेकर जांच के आदेश दिए हैं, लापरवाही करने वालों कार्रवाई की जाएगी.
आरक्षण संशोधन विधेयक सर्वसम्मति से पारित, विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चिकाल के लिए स्थगित
सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की कमलनाथ सरकार को चेतावनी, CAA लागू तो करना ही पड़ेगा
भोपाल। बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने सीएए पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की तारीफ करते हुए कहा कि यह कानून देश के लिए जरूरी था. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार कहती है कि वह लोकतंत्र का सम्मान करती है, तो कानून लोकतांत्रिक तरीके से बना है. इसलिए इसे कमलनाथ सरकार को प्रदेश में लागू करना ही पड़ेगा.
सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की कमलनाथ सरकार को चेतावनी, CAA लागू तो करना ही पड़ेगा
राष्ट्रपति और पीएम मोदी से मिलने के लिए एक्साइटेड हैं रिया, परिवार भी बेहद खुश
भोपाल। राजधानी भोपाल की 16 साल की रिया जैन ने ये साबित कर दिया है कि, कला उम्र की मोहताज नहीं होती. रिया अपनी उम्र से ज्यादा 20 राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी हैं और आठ अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार हासिल कर चुकी है. अब रिया को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन में 22 जनवरी को बाल शक्ति पुरस्कार से सम्मानित करेंगे.
राष्ट्रपति और पीएम मोदी से मिलने के लिए एक्साइटेड हैं रिया, परिवार भी बेहद खुश
खंडवा की बेटी पीएम से पूछेगी सवाल, 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के लिए हुआ चयन
खंडवा। प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले कार्यक्रम 'परीक्षा पे चर्चा' में इस वर्ष जिले के सोफिया कान्वेंट स्कूल की नौवीं कक्षा की छात्रा पलक आहूजा का चयन हुआ है. केंद्र सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय के अंतर्गत देश के उत्कृष्ट बच्चों के बीच 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है जिसमें देश भर के विभिन्न राज्यों से हजारों की संख्या में बच्चे पहुंचते हैं.
खंडवा की बेटी पीएम से पूछेगी सवाल, 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के लिए हुआ चयन
नेशनल सीनियर कैनो स्प्रिंट चैंपियनशिप का हुआ समापन, MP बना ओवरऑल चैंपियन
भोपाल। राजधानी भोपाल के छोटे तालाब पर आयोजित हुई नेशनल सीनियर स्प्रिंट प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश ओवरऑल चैंपियन बना. पूरे टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश की टीम का दबदबा बरकरार रहा और खिताब हासिल किया. इस टूर्नामेंट में 28 राज्यों के करीब 500 खिलाड़ियों ने भाग लिया था, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर के करीब 200 खिलाड़ी भी प्रतियोगिता में शामिल हुए.
नेशनल सीनियर कैनो स्प्रिंट चैंपियनशिप का हुआ समापन, MP बना ओवरऑल चैंपियन
भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान जारी, ब्लास्ट कर उड़ाई गई बहुमंजिला इमारत
इंदौर। भू-माफियाओं के खिलाफ जारी कार्रवाई के तहत नगर निगम ने एक अवैध बहुमंजिला इमारत को डायनामाइट से विस्फोट कर ढहाया गया. दरअसल अवैध निर्माण को लेकर जिला प्रशासन ने भूस्वामी को नोटिस दिया था, लेकिन इस मामले में कोई संतोषजनक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने के चलते यह बिल्डिंग अवैध पाई गई, विस्फोटक लगाकर इस इमारत को जमींदोज कर दिया गया.
भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान जारी, ब्लास्ट कर उड़ाई गई बहुमंजिला इमारत
मध्य प्रदेश बार काउंसिल के चुनाव के दौरान हंगामा, वकीलों ने की पुलिसकर्मी की पिटाई
जबलपुर। मध्य प्रदेश बार काउंसिल चुनाव के दौरान जबलपुर जिला अदालत में हंगामा हो गया. जिला अदालत में बने बूथ पर घुसने को लेकर एक वकील और पुलिसकर्मी के बीच में झड़प हुई. जिसमें वकीलों ने पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी. जिससे जिला अदालत में मतदान रुका, साथ ही कुछ वकीलों ने मतपत्र भी फाड़ दिए.
मध्य प्रदेश बार काउंसिल के चुनाव के दौरान हंगामा, वकीलों ने की पुलिसकर्मी की पिटाई
बिलासपुर से वन विहार लाए गऐ दो शेरों के जोड़े, स्वागत के लिए वनमंत्री रहे मौजूद
भोपाल। राजधानी भोपाल में वन विहार शेरों की दहाड़ से गूंजेगा, जहां लंबी कवायद के बाद बिलासपुर छत्तीसगढ़ से दो शेरों के जोड़े को देर शाम वन विहार लाया गया. वहीं दोनों ही शेरों का स्वागत करने के लिए वन मंत्री उमंग सिंघार ने खुद लॉयन सत्या और लॉयनेस नंदी की अगवानी की. वहीं मंत्री के साथ वन विभाग का पूरा अमला भी मौजूद रहा.
बिलासपुर से वन विहार लाए गऐ दो शेरों के जोड़े, स्वागत के लिए वनमंत्री रहे मौजूद
'तानाजी' देखने पहुंचे दर्शकों का बजरंग दल ने किया स्वागत
छिंदवाड़ा: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सिनेमाघरों में 'तानाजी' फिल्म देखने पहुंचे दर्शकों का ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं के साथ स्वागत किया. साथ ही फिल्म के पोस्टर पर बड़ा हार भी पहनाया.