ETV Bharat / city

किन्नरों ने निकाला भुजरियों का भव्य जुलूस, राजा भोज से जुड़ी है कहानी - mp news kinnar juloos

किन्नरों ने शहर में निकाला भुजरीया का भव्य जुलूस. सैकडो किन्नरों ने लिया भाग.

भुजरिया का जुलूस
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 1:55 AM IST

भोपाल। हर साल की तरह इस साल भी किन्नरों द्वारा मनाया जाने वाला त्योहार भुजरिया धूमधाम से मनाया गया. किन्नरों के इस पर्व में प्रदेश के सैकड़ों किन्नरों ने जुलूस निकाला. भुजरिया त्योहार की मान्यता राजा भोज के वक्त से है , जब अकाल पड़ने पर किन्नरों ने भगवान से अच्छी बारिश की प्रार्थना की थी जो स्वीकार हुई. जिसके बाद से ये त्योहार मनाया जाने लगा.

भुजरिया का जुलूस

हर साल राखी के एक दिन बाद मनाए जाने वाले इस त्यौहार में किन्नर सज धज कर भाग लेते हैं और भगवान से अच्छी बारिश की दुआ करते हैं. किन्नर समाज में इस त्यौहार को सबसे बड़ा माना जाता है. राजधानी के पीर गेट से गुफा मंदिर तक भुजरिया की जुलूस निकाला गया.

भोपाल। हर साल की तरह इस साल भी किन्नरों द्वारा मनाया जाने वाला त्योहार भुजरिया धूमधाम से मनाया गया. किन्नरों के इस पर्व में प्रदेश के सैकड़ों किन्नरों ने जुलूस निकाला. भुजरिया त्योहार की मान्यता राजा भोज के वक्त से है , जब अकाल पड़ने पर किन्नरों ने भगवान से अच्छी बारिश की प्रार्थना की थी जो स्वीकार हुई. जिसके बाद से ये त्योहार मनाया जाने लगा.

भुजरिया का जुलूस

हर साल राखी के एक दिन बाद मनाए जाने वाले इस त्यौहार में किन्नर सज धज कर भाग लेते हैं और भगवान से अच्छी बारिश की दुआ करते हैं. किन्नर समाज में इस त्यौहार को सबसे बड़ा माना जाता है. राजधानी के पीर गेट से गुफा मंदिर तक भुजरिया की जुलूस निकाला गया.

Intro:भोपाल. किन्नर समुदाय हर पर्व को धूम-धाम से मनाता है। ऐसा ही एक उत्सव है 'भुजरिया। किन्नर समाज इस उत्सव को काफी बड़े उत्साह के साथ मनाता है, जिसमें की शहर और प्रदेश के बाहर के भी किन्नर हिस्सा लेते हैं। इस उत्सव की कहानी भोपाल के राजा भोज से संबंधित है। अकाल पड़ने पर किन्नरों ने की भगवान से अच्छी बारिश की प्रार्थना की थी जिसे भगवान ने स्वीकार किया था तब से किन्नर समाज इस पर्व को धूमधाम से मनाने लगा है और हर वर्ष भुजरिया पर इसी तरह जुलूस निकलता है,, यह पर्व हर वर्ष रक्षाबंधन के एक दिन बाद आता है,,
Body:शनिवार को राजधानी में किन्नरों ने भुजरिया पर्व पर जुलूस निकाला जिसमें देश भर से किन्नरों ने सज धज कर भाग लिया और और भगवान से प्रार्थना की कि इस वर्ष भी अच्छी बारिश हो इसको लेकर किन्नर हर वर्ष भुजरिया पर्व को धूमधाम से मनाते हैं Conclusion:पर्व किन्नरों के लिए सबसे बड़ा पर्व माना जाता वहीं शनिवार को किन्नरों ने भोपाल के पीर गेट से लेकर भोपाल के गुफा मंदिर तक जुलूस निकाला,, और भगवान से अच्छी बारिश की प्रार्थना की,,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.