भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि उनका बीपी सुबह अचानक बढ़ गया था. साथ ही बुखार की भी शिकायत थी. उसके बाद गुरुग्राम स्थित मेदांता में उन्हें भर्ती कराया गया है. कमलनाथ कई दिनों से दिल्ली में रह रहे थे.
कमलनाथ की तबीयत बिगड़ी, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती
कमलनाथ को बुखार की भी शिकायत थी. सुबह 10 बजे आवास से मेदांता में ले जाया गया. यहां डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है. मेदांता के डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है. कमलनाथ की तबीयत खराब होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी उनका हालचाल जाना है.
पद हो या ना हो, जनता की सेवा करता रहूंगा: केन्द्रीय कैबिनेट में मंत्री पद के सवाल पर बोले सिंधिया
सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कमलनाथ जी से फोन पर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. ''मैं शीघ्र उनके पूर्णतः स्वस्थ होने की कामना करता हूं.''