भोपाल। कृषि मंत्री कमल पटेल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मानव अधिकारी पर सवाल उठाने वाले कांग्रेस के नेता अब कहां हैं, जब अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा हो गया है, और वहां के लोगों के मानव अधिकारों का हनन हो रहा है.
कृषि मंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना
कृषि मंत्री कमल पटेल ने अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे पर कहा कि अब कहां हैं, अवॉर्ड वापसी गैंग, कांग्रेस के नेता जो भारत में मानव अधिकारों पर सवाल उठाते थे, वह अफगानिस्तान के मुद्दे पर अब कहां हैं, पटेल ने कहा कि उन सभी को तालिबान जाकर मानव अधिकारों की रक्षा करनी चाहिए.
कमलनाथ के गढ़ में 'कमल' प्रभारी, कौन होगा किस पर भारी
मानव अधिकारों का खुला उल्लंघन
बता दें कि अफगानिस्तान में जिस तरह से हथियारों के दम पर देश पर कब्जा कर लिया है, वह एक ऐसा उदाहरण है, जो मानवता के लिए चुनौती बन गया है, अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद वहां मानव अधिकारों का खुला उल्लंघन हो रहा है.