भोपाल। 6 माह का कार्यकाल पूरा होने पर कमलनाथ सरकार के सभी मंत्री सोमवार को जिला स्तर पर जतना के बीच जायेंगे और बीजेपी द्वारा फैलाये जा रहे भ्रम का जबाव देंगे, जबकि सरकार की उपलब्धियां भी जनता को बतायेंगे, इसके लिये सभी मंत्रियों को अपने प्रभार वाले जिलों में जाने के लिये कहा गया है. वहीं बीजेपी ने कमलनाथ सरकार के 6 माह के कार्यकाल पर निशाना साधा है. बीजेपी कांग्रेस सरकार की विफलताओं को गिनाया है, बीजेपी का आरोप है कि, इन 6 महीनों में सरकार सिर्फ तबादला ही कर पाई है.
6 माह का रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी कांग्रेस सरकार- पीसी शर्मा
- जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि सरकार को 6 में से 3 माह ही काम करने के लिए मिला है.
- इतने कम समय में सरकार ने किसान कर्ज माफी जैसे कई बड़े निर्णय लिए हैं.
- किसान कर्ज माफी का दूसरा चरण इस माह के अंत से शुरू हो जाएगा.
- किसानों को लेकर सरकार संवेदनशील है, नीति आयोग की बैठक में भी सीएम कमलनाथ ने किसानों की लागत के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया है.
- पीसी शर्मा ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार राज्यों को उनके हिस्से की राशि नहीं दे रही है, प्रदेश की कई योजनाओं को अनुमति नहीं दे रही है.
- हर जिले में बनेगी हवाई पट्टी, कमलनाथ सरकार ने भोपाल को हवाई मार्ग से देश के बड़े शहरों से जोड़ा है, अब जिलों को भी जोड़ा जायेगा.
- पहले 20 जोड़ों के सामूहिक विवाह होने पर सामूहिक कन्यादान योजना का लाभ दिया जाता था, अब 5 जोड़ों को भी ये लाभ मिलेगा.
- सरकार ने साफ तौर पर कह दिया है कि किसी भी संविदा कर्मचारी को हटाया नहीं जायेगा. इसके निर्देश भी विभाग को दिये जा चुके हैं.
कमलनाथ के 6 माह पर बीजेपी ने साधा निशाना-
- बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार 6 माह में सिर्फ तबादले ही कर पाई है.
- अपनी जेब भरने के लिये कांग्रेस सरकार ट्रांसफर किये हैं, इसके अलावा कुछ नहीं किया.
- कर्ज माफी के नाम पर सरकार ने किसानों को छला है, प्रदेश में बिजली संकट बना हुआ है.
- छात्रों को प्रोत्साहित करने वाली योजना पर भी सरकार उदासीन है, उन्हें लेपटॉप नहीं दे पा रही है.