ETV Bharat / city

6 माह का लेखाजोखा लेकर जनता के बीच जायेंगे कमलनाथ के मंत्री, बीजेपी के आरोपों का देंगे जवाब - रजनीश अग्रवाल

जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि कमलनाथ सरकार की 6 माह की उपलब्धियों को जतना के बीच ले जाया जायेगा. ये काम सभी मंत्री अपने अपने प्रभार वाले जिलों में पहुंचकर जतना से मिलकर करेंगे. वहीं बीजेपी का कहना है कि 6 माह में कांग्रेस सरकार ने अपनी जेब भरने के लिये सिर्फ तबादले ही किये हैं.

जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा
author img

By

Published : Jun 16, 2019, 9:20 PM IST

भोपाल। 6 माह का कार्यकाल पूरा होने पर कमलनाथ सरकार के सभी मंत्री सोमवार को जिला स्तर पर जतना के बीच जायेंगे और बीजेपी द्वारा फैलाये जा रहे भ्रम का जबाव देंगे, जबकि सरकार की उपलब्धियां भी जनता को बतायेंगे, इसके लिये सभी मंत्रियों को अपने प्रभार वाले जिलों में जाने के लिये कहा गया है. वहीं बीजेपी ने कमलनाथ सरकार के 6 माह के कार्यकाल पर निशाना साधा है. बीजेपी कांग्रेस सरकार की विफलताओं को गिनाया है, बीजेपी का आरोप है कि, इन 6 महीनों में सरकार सिर्फ तबादला ही कर पाई है.

6 माह का लेखाजोखा लेकर जनता के बीच जायेंगे कमलनाथ के मंत्री

6 माह का रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी कांग्रेस सरकार- पीसी शर्मा

  • जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि सरकार को 6 में से 3 माह ही काम करने के लिए मिला है.
  • इतने कम समय में सरकार ने किसान कर्ज माफी जैसे कई बड़े निर्णय लिए हैं.
  • किसान कर्ज माफी का दूसरा चरण इस माह के अंत से शुरू हो जाएगा.
  • किसानों को लेकर सरकार संवेदनशील है, नीति आयोग की बैठक में भी सीएम कमलनाथ ने किसानों की लागत के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया है.
  • पीसी शर्मा ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार राज्यों को उनके हिस्से की राशि नहीं दे रही है, प्रदेश की कई योजनाओं को अनुमति नहीं दे रही है.
  • हर जिले में बनेगी हवाई पट्टी, कमलनाथ सरकार ने भोपाल को हवाई मार्ग से देश के बड़े शहरों से जोड़ा है, अब जिलों को भी जोड़ा जायेगा.
  • पहले 20 जोड़ों के सामूहिक विवाह होने पर सामूहिक कन्यादान योजना का लाभ दिया जाता था, अब 5 जोड़ों को भी ये लाभ मिलेगा.
  • सरकार ने साफ तौर पर कह दिया है कि किसी भी संविदा कर्मचारी को हटाया नहीं जायेगा. इसके निर्देश भी विभाग को दिये जा चुके हैं.

कमलनाथ के 6 माह पर बीजेपी ने साधा निशाना-

  • बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार 6 माह में सिर्फ तबादले ही कर पाई है.
  • अपनी जेब भरने के लिये कांग्रेस सरकार ट्रांसफर किये हैं, इसके अलावा कुछ नहीं किया.
  • कर्ज माफी के नाम पर सरकार ने किसानों को छला है, प्रदेश में बिजली संकट बना हुआ है.
  • छात्रों को प्रोत्साहित करने वाली योजना पर भी सरकार उदासीन है, उन्हें लेपटॉप नहीं दे पा रही है.

भोपाल। 6 माह का कार्यकाल पूरा होने पर कमलनाथ सरकार के सभी मंत्री सोमवार को जिला स्तर पर जतना के बीच जायेंगे और बीजेपी द्वारा फैलाये जा रहे भ्रम का जबाव देंगे, जबकि सरकार की उपलब्धियां भी जनता को बतायेंगे, इसके लिये सभी मंत्रियों को अपने प्रभार वाले जिलों में जाने के लिये कहा गया है. वहीं बीजेपी ने कमलनाथ सरकार के 6 माह के कार्यकाल पर निशाना साधा है. बीजेपी कांग्रेस सरकार की विफलताओं को गिनाया है, बीजेपी का आरोप है कि, इन 6 महीनों में सरकार सिर्फ तबादला ही कर पाई है.

6 माह का लेखाजोखा लेकर जनता के बीच जायेंगे कमलनाथ के मंत्री

6 माह का रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी कांग्रेस सरकार- पीसी शर्मा

  • जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि सरकार को 6 में से 3 माह ही काम करने के लिए मिला है.
  • इतने कम समय में सरकार ने किसान कर्ज माफी जैसे कई बड़े निर्णय लिए हैं.
  • किसान कर्ज माफी का दूसरा चरण इस माह के अंत से शुरू हो जाएगा.
  • किसानों को लेकर सरकार संवेदनशील है, नीति आयोग की बैठक में भी सीएम कमलनाथ ने किसानों की लागत के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया है.
  • पीसी शर्मा ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार राज्यों को उनके हिस्से की राशि नहीं दे रही है, प्रदेश की कई योजनाओं को अनुमति नहीं दे रही है.
  • हर जिले में बनेगी हवाई पट्टी, कमलनाथ सरकार ने भोपाल को हवाई मार्ग से देश के बड़े शहरों से जोड़ा है, अब जिलों को भी जोड़ा जायेगा.
  • पहले 20 जोड़ों के सामूहिक विवाह होने पर सामूहिक कन्यादान योजना का लाभ दिया जाता था, अब 5 जोड़ों को भी ये लाभ मिलेगा.
  • सरकार ने साफ तौर पर कह दिया है कि किसी भी संविदा कर्मचारी को हटाया नहीं जायेगा. इसके निर्देश भी विभाग को दिये जा चुके हैं.

कमलनाथ के 6 माह पर बीजेपी ने साधा निशाना-

  • बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार 6 माह में सिर्फ तबादले ही कर पाई है.
  • अपनी जेब भरने के लिये कांग्रेस सरकार ट्रांसफर किये हैं, इसके अलावा कुछ नहीं किया.
  • कर्ज माफी के नाम पर सरकार ने किसानों को छला है, प्रदेश में बिजली संकट बना हुआ है.
  • छात्रों को प्रोत्साहित करने वाली योजना पर भी सरकार उदासीन है, उन्हें लेपटॉप नहीं दे पा रही है.
Intro:6 माह का कार्यकाल पूरा होने पर कमलनाथ मंत्रिमंडल सोमवार को जिला स्तर पर उतरेगी। इस दौरान सरकार बीजेपी द्वारा प्रदेश में फैलाए जा रहे भ्रम का जबाव देगी साथ ही अपनी उपलब्धियां बताएगी। इसके लिए सभी मंत्रियों को अपने प्रभार जिलों में जाने के लिए कहा गया है। जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि सरकार को 6 माह में तीन माही काम करने के लिए मिला है लेकिन इतने कम समय में सरकार ने किसान कर्ज माफी जैसे कई बड़े निर्णय लिए हैं उन्होंने कहा कि किसान कर्ज माफी का दूसरा चरण माह के अंत से शुरू होगा।


Body:जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि किसानों को लेकर कमलनाथ सरकार बहुत संवेदनशील है नीति आयोग की बैठक में भी मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों की लागत की मुद्दे को जोर-शोर से उठाया है। इस दौरान पीसी शर्मा ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार राज्यों को उनके हिस्से की राशि नहीं दे रही मध्य प्रदेश की कई योजनाओं को केंद्र सरकार अनुमति नहीं दे रही है।

हर जिले में बनेगी हवाई पट्टी

उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार ने प्रदेश की राजधानी भोपाल को हवाई मार्ग से देश के बड़े शहरों से जुड़ा है कमलनाथ सरकार की कोशिश है कि इस सेवा से प्रदेश के सभी जिलों को जोड़ा जाए इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों में हवाई पट्टी बनाई जाएगी।

5 जोड़ों के सामूहिक विवाह को भी मिलेगी सुविधाएं

जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि सामूहिक कन्यादान योजना के तहत पहले 20 जोड़ों के सामूहिक विवाह होने पर उन्हें योजना का लाभ दिया जाता था लेकिन सरकार ने इस में संशोधन कर दिया अब 5 जोड़ों के सामूहिक विवाह होने पर उन्हें कन्यादान योजना का लाभ दिया जाएगा।


Conclusion:जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि संविदा पर नियुक्त किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा और इसके स्पष्ट निर्देश विभागों को दिए जा चुके हैं और सरकार अपने इस निर्णय पर कायम है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.