भोपाल। उपचुनाव से पहले कांग्रेस ने बीजेपी के बड़ा झटका दिया है. 2018 के विधानसभा चुनाव में ग्वालियर पूर्व से बीजेपी के प्रत्याशी रहे सतीश सिंह सिकरवार ने आज कांग्रेस की सदस्यता ले ली. माना जा रहा है कि वे ग्वालियर में पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल के खिलाफ उपचुनाव लड़ेंगे. वहीं कमलनाथ का कहना है कि बीजेपी के कई और दिग्गज नेता अभी कांग्रेस का दामन थामेंगे.
सतीश सिंह सिकरवार को ग्वालियर में बीजेपी का बड़ा चेहरा माना जाता है. उनके कांग्रेस में आने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ काफी उत्साहित नजर आए. उन्होंने कहा कि हर दिन बड़ी संख्या में बीजेपी के लोग कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. बहुत से नेता कांग्रेस की सदस्यता लेना चाहते हैं, जबकि कुछ नेता हमारी पार्टी में आ चुके हैं. लेकिन हम इस तरह के कार्यक्रमों को मीडिया इवेंट नहीं बनाते हैं, यह बीजेपी करती है.
बीजेपी से त्रस्त है जनता
कमलनाथ ने कहा कि आज पूरे देश और प्रदेश की जनता बीजेपी से त्रस्त और दुखी है. कांग्रेस के सर्वे रिपोर्ट पर कमलनाथ ने कहा कि हमारी रिपोर्ट अच्छी आ रही है, हमें कोई चिंता नहीं है. मध्यप्रदेश का नागरिक बहुत समझदार है, वह सच्चाई का साथ देगा. कांग्रेस को मध्यप्रदेश के मतदाता पर पूरा विश्वास है, 27 सीटों पर जहां उपचुनाव हो रहे हो, वहां की जनता सच्चाई का साथ देगी और कांग्रेस हर सीट पर जीत दर्ज करेगी.