भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ होंगे. कांग्रेस ने विधानसभा सचिवालय को एक पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी है. कमलनाथ को नेता प्रतिपक्ष बनने पर संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी उन्हें बधाई दी है. हालांकि कांग्रेस पहले ही कमलनाथ को नेता प्रतिपक्ष बनाने की बात कह चुकी थी.
-
मप्र विधानसभा में श्री @OfficeOfKNath जी को नेता प्रतिपक्ष का दायित्व सौंपे जाने पर बधाई और शुभकामनाएं। आशा करता हूँ कि विपक्ष प्रदेश के विकास में जिम्मेदार एवं सकारात्मक भूमिका निभाएगा। pic.twitter.com/58ecbDzTbk
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मप्र विधानसभा में श्री @OfficeOfKNath जी को नेता प्रतिपक्ष का दायित्व सौंपे जाने पर बधाई और शुभकामनाएं। आशा करता हूँ कि विपक्ष प्रदेश के विकास में जिम्मेदार एवं सकारात्मक भूमिका निभाएगा। pic.twitter.com/58ecbDzTbk
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 19, 2020मप्र विधानसभा में श्री @OfficeOfKNath जी को नेता प्रतिपक्ष का दायित्व सौंपे जाने पर बधाई और शुभकामनाएं। आशा करता हूँ कि विपक्ष प्रदेश के विकास में जिम्मेदार एवं सकारात्मक भूमिका निभाएगा। pic.twitter.com/58ecbDzTbk
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 19, 2020
नरोत्तम मिश्रा ने लिखा कि आशा करता हूं कि विपक्ष प्रदेश के विकास में जिम्मेदार एवं सकारात्मक भूमिका निभाएगा. हम सभी मिलकर प्रदेश का विकास करेंगे. इससे पहले 20 जुलाई से मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र शुरु होना था. लेकिन कोरोना के चलते सत्र स्थगित हो गया. उसके पहले भी मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय द्वारा कमलनाथ के नेता प्रतिपक्ष चुने जाने की सूचना विधानसभा सचिवालय को भेजे जाने की बात कही थी.
वही पिछले कुछ दिनों से खबर आ रही थी कि विधानसभा सचिवालय में अभी तक इस तरह की सूचना नहीं भेजी गई है. लेकिन आज नरोत्तम मिश्रा द्वारा शुभकामनाओं सहित जो कांग्रेस का पत्र ट्वीट किया गया है, उसमें आज की तारीख है.
इस मामले में मध्य प्रदेश कांग्रेस के चुनाव आयोग और विधानसभा संबंधित कार्यों के प्रभारी जेपी धनोपिया का कहना है कि इस आशय की सूचना हम पहले ही जारी कर चुके थे, विधानसभा सचिवालय ने आज इसकी सूचना जारी की है.