ETV Bharat / city

Revolt in MP Congress: एमपी कांग्रेस में बगावत, कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का इस्तीफा, BJP बोली-अभी और इस्तीफे होंगे - kamalnath media co Ordinator revolts

कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष रहे नरेंद्र सलूजा का इस्तीफा आखिरकार मंजूर हो गया. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से ऑफिशियल लेटर पर जानकारी दी गई कि सलूजा का इस्तीफा स्वीकार कर उन्हें सभी दायित्वों से मुक्त किया जाता है. सलूजा कांग्रेस मीडिया विभाग की नई टीम का गठन होने के बाद से ही नाराज चल रहे थे. इधर, भाजपा ने निशाना साधते हुए कहा कि अभी और इस्तीफे होंगे. (Media coordinator Narendra Saluja resignation accepted) (MP BJP Targets Congress)

Saluja resignation accepted
नरेंद्र सलूजा का इस्तीफा मंजूर
author img

By

Published : Jun 8, 2022, 2:23 PM IST

Updated : Jun 8, 2022, 4:00 PM IST

भोपाल। पूर्व सीएम कमलनाथ (Former CM Kamal Nath) के मीडिया समन्वयक और कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष रहे नरेंद्र (Narendra Saluja) सलूजा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा तभी दे दिया था जब कांग्रेस मीडिया विभाग की नई टीम गठित की गई थी. सलूजा तब से ही नाखुश थे. उनके इस्तीफे को आज बुधवार को पूर्व सीएम कमलनाथ ने स्वीकार कर लिया. इसके बाद कांग्रेस के ऑफिशियल लेटर पर उन्हें सभी दायित्वों से मुक्त करने की बात कही है. (Revolt in MP Congress) (borel leaders in madhya pradesh politics)

अध्यक्ष पद न मिलने से नाराज थे सलूजा: अभी हाल ही में पूर्व सीएम कमलनाथ ने कांग्रेस मीडिया विभाग की पूरी इकाई को भंग कर नई टीम का गठन किया था. इस में के.के. मिश्रा को अध्यक्ष बनाया गया था. जबकि अन्य को उपाध्यक्ष और प्रवक्ता. सलूजा को उपाध्यक्ष पद पर जगह मिली, लेकिन वह इससे खुश नहीं थे. इसी को लेकर सलूजा ने अपना त्यागपत्र कमलनाथ को उसी दिन दे दिया था. लेकिन, कमलनाथ ने इसे कबूल नहीं किया था. अब बुधवार को जानकारी दी गई की उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है.

Narendra Saluja Resigns
कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का इस्तीफा मंजूर

कमलनाथ ने सलूजा के बजाय केके मिश्रा पर जताया भरोसा: एक बार फिर कांग्रेस में पद की लड़ाई को लेकर बहस छिड़ गई है. दरअसल, नरेंद्र सलूजा कांग्रेस की पुरानी मीडिया विभाग की इकाई को भंग करने और जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद, खुद मीडिया विभाग का अध्यक्ष बनने की दावेदारी प्रस्तुत कर रहे थे. ऐसा माना जा रहा था कि कमलनाथ के खास होने के चलते उन्हें यह जवाबदारी दी जाएगी. लेकिन, आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कमलनाथ ने के.के. मिश्रा पर भरोसा जताया और उन्हें यह जिम्मेदारी दी.

Violation of Election Code of Conduct: कैबिनेट के फैसलों को कांग्रेस ने बताया आचार संहिता का उल्लंघन, आयोग में दर्ज कराई शिकायत

बीजेपी बोली- अभी और इस्तीफे होंगे: नरेंद्र सलूजा के इस्तीफे से बाद से एक बार फिर एमपी की सियासत में भूचाल आ गया है. विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) से पहले सलूजा के इस्तीफे से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. इधर, बीजेपी ने एक बार फिर इसे गुटबाजी से जोड़ा है. भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी तो एक इस्तीफा हुआ है, आगे चलकर और इस्तीफे होंगे. कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. (Media coordinator Narendra Saluja resignation) (MP BJP Targets Congress) (Revolt in MP Congress)

भोपाल। पूर्व सीएम कमलनाथ (Former CM Kamal Nath) के मीडिया समन्वयक और कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष रहे नरेंद्र (Narendra Saluja) सलूजा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा तभी दे दिया था जब कांग्रेस मीडिया विभाग की नई टीम गठित की गई थी. सलूजा तब से ही नाखुश थे. उनके इस्तीफे को आज बुधवार को पूर्व सीएम कमलनाथ ने स्वीकार कर लिया. इसके बाद कांग्रेस के ऑफिशियल लेटर पर उन्हें सभी दायित्वों से मुक्त करने की बात कही है. (Revolt in MP Congress) (borel leaders in madhya pradesh politics)

अध्यक्ष पद न मिलने से नाराज थे सलूजा: अभी हाल ही में पूर्व सीएम कमलनाथ ने कांग्रेस मीडिया विभाग की पूरी इकाई को भंग कर नई टीम का गठन किया था. इस में के.के. मिश्रा को अध्यक्ष बनाया गया था. जबकि अन्य को उपाध्यक्ष और प्रवक्ता. सलूजा को उपाध्यक्ष पद पर जगह मिली, लेकिन वह इससे खुश नहीं थे. इसी को लेकर सलूजा ने अपना त्यागपत्र कमलनाथ को उसी दिन दे दिया था. लेकिन, कमलनाथ ने इसे कबूल नहीं किया था. अब बुधवार को जानकारी दी गई की उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है.

Narendra Saluja Resigns
कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का इस्तीफा मंजूर

कमलनाथ ने सलूजा के बजाय केके मिश्रा पर जताया भरोसा: एक बार फिर कांग्रेस में पद की लड़ाई को लेकर बहस छिड़ गई है. दरअसल, नरेंद्र सलूजा कांग्रेस की पुरानी मीडिया विभाग की इकाई को भंग करने और जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद, खुद मीडिया विभाग का अध्यक्ष बनने की दावेदारी प्रस्तुत कर रहे थे. ऐसा माना जा रहा था कि कमलनाथ के खास होने के चलते उन्हें यह जवाबदारी दी जाएगी. लेकिन, आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कमलनाथ ने के.के. मिश्रा पर भरोसा जताया और उन्हें यह जिम्मेदारी दी.

Violation of Election Code of Conduct: कैबिनेट के फैसलों को कांग्रेस ने बताया आचार संहिता का उल्लंघन, आयोग में दर्ज कराई शिकायत

बीजेपी बोली- अभी और इस्तीफे होंगे: नरेंद्र सलूजा के इस्तीफे से बाद से एक बार फिर एमपी की सियासत में भूचाल आ गया है. विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) से पहले सलूजा के इस्तीफे से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. इधर, बीजेपी ने एक बार फिर इसे गुटबाजी से जोड़ा है. भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी तो एक इस्तीफा हुआ है, आगे चलकर और इस्तीफे होंगे. कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. (Media coordinator Narendra Saluja resignation) (MP BJP Targets Congress) (Revolt in MP Congress)

Last Updated : Jun 8, 2022, 4:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.