भोपाल। मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच कमलनाथ सरकार की कैबिनेट बैठक में कई अहम निर्णय हुए. कमलनाथ सरकार ने प्रदेश में तीन नए जिले बनाने की घोषणा की है. जिनमें मैहर, चाचौड़ा और नागदा शामिल है. बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी और कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह लगातार चाचौड़ा को जिला बनाने की मांग कर रहे थे.
पिछले काफी समय से इन क्षेत्रों के सभई विधायक अपने-अपने क्षेत्रों को जिला बनाने की मांग कर रहे थे. अगर ये जिले बनते हैं तो मैहर जिला सतना से टूट कर बनेगा. इसी तरह गुना से टूटकर चाचौड़ा जिला बनेगा तो नागदा उज्जैन से कटकर बनेगा. बताया जा रहा है कि कमलनाथ सरकार इन विधायकों की नाराजगी को दूर करना चाहती है. जबकि कई निगम मंडलों में भी सरकार ने नियुक्तियां शुरु कर दी है.
कैबिनेट के अन्य महत्वपूर्ण फैसले
- रजिस्ट्री में ऑनलाइन स्टांप खरीदने पर अब स्टांप ड्यूटी में 1 फ़ीसदी की छूट दी जाएगी, इसमें स्टांप वेंडर को मिलने वाली डेढ़ प्रतिशत की छूट भी जारी रहेगी,
- सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार पहले चरण में 40 करोड़ की लागत से जबलपुर हाईकोर्ट में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. जबलपुर के बाद प्रदेश के अन्य अदालतों में भी कैमरे लगाए जाने की प्रक्रिया शुरु होगी. जिस पर कुल125 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
- मार्कफेड और नागरिक आपूर्ति निगम के लिए सरकार नाबार्ड को 26000 करोड़ की गारंटी देगी. कर्मचारियों की मांगों पर आई रिपोर्ट के आधार पर अगली कैबिनेट में निर्णय लिया जाएगा इसी तरह अतिथि विद्वानों के मामले में भी अगली कैबिनेट में विचार होगा.