भोपाल। मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पीसीसी में महिला कांग्रेस द्वारा आयोजित महिला के सम्मान समारोह विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाली महिलाओं का सम्मान किया. साथ ही उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान यूपी के चुनाव के नतीजों पर कहा कि, एग्जिट पोल का कोई मतलब नहीं, 10 मार्च को देखेंगे.
महिलाओं का सम्मान
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, महिलाओं का सम्मान करते हैं जितने भी दिवस मनाए जाते हैं, इनमें महिला दिवस महत्वपूर्ण है. समाज सेवा और राजनीति के क्षेत्र में कस्तूरबा गांधी, कमला नेहरू और इंदिरा गांधी ने देश के निर्माण और विकास में योगदान दिया है. इसलिए महिला दिवस पर देवी स्वरूपा महिलाओं का सम्मान करते हैं.
सेना बन कर काम करेंगे महिलाएं
प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल ने कहा कि, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने महिलाओं को पंचायत एवं नगरी निकाय चुनाव में आरक्षण का लाभ दिलाया था. जब जब महिलाओं को अधिकार दिलाने की बात आई है तो कांग्रेस पार्टी ने ही महिलाओं को अधिकार दिलाए हैं, जबकि भाजपा इस मामले में कभी भी आगे नहीं रही. पटेल ने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने इसके लिए महिलाएं पूरी ताकत के साथ सेना बन कर कमलनाथ जी का साथ देंगी.
मध्यप्रदेश में फिर लोकतंत्र होगा बहाल
महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष नूरी खान ने कहा कि, देश की पूर्व मंत्री इंदिरा गांधी ने कमलनाथ जी को अपना तीसरा बेटा कहा था. कमलनाथ जी की सरकार ने महिलाओं के हित में कई सरकारी योजनाएं शुरू की थी. नूरी खान ने कहा कि, यदि कमर कस ले तो मध्य प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव में फिर से लोकतंत्र बहाल हो जाएगा.
कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन
हाल ही में नियुक्ति में विवाद के बाद हटाई गई महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष अर्चना जायसवाल की जगह नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल ने आज महिला दिवस पर महिलाओं का सम्मान कर शक्ति प्रदर्शन भी किया. इस कार्यक्रम में महिला कांग्रेस की चारों वरिष्ठ उपाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने शिरकत की. कांग्रेस दफ्तर का राजीव गांधी सभागार महिलाओं से खचाखच भरा रहा, जिस दौरान महिलाओं को दफ्तर के बाहर कुर्सियों में और सीढियों में बैठना पड़ा.
एग्जिट पोल का मतलब नहीं
कमलनाथ ने पीसीसी में महिला कांग्रेस द्वारा आयोजित महिला के सम्मान समारोह के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, यूपी एग्जिट पोल का कोई मतलब नहीं, 10 मार्च को देखेंगे क्या होता है. उन्होंने कहा कि, पश्चिम बंगाल के चुनाव का भी एग्जिट पोल आया था उसका क्या हुआ, इसलिए इस एग्जिट पोल का भी कोई मतलब नहीं है, 10 तारीख को देखेंगे क्या होता है.