ETV Bharat / city

Kaali Poster Controversy: MP पुलिस ने ट्विटर को भेजा नोटिस- लिखा, 36 घंटे में विवादित पोस्ट हटाएं, कार्रवाई की रिपोर्ट भी दें - 36 घंटे में विवादित पोस्ट हटाने को कहा

ट्विटर को यह लेटर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के आदेश के बाद भेजा गया है. जिसमें पोस्ट किया जा रहा आपत्तिजनर कंटेंट 36 घंटे में हटाए जाने को कहा गया है.

bhopal police issue notice to twitter
भोपाल पुलिस ने ट्विटर को भेजा नोटिस
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 6:44 PM IST

भोपाल। डाॅक्युमेंट्री फिल्म 'काली' की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई की पोस्ट को लेकर भोपाल क्राइम ब्रांच ने ट्वीटर को लेटर लिखा है. क्राइमब्रांच ने 'काली' को लेकर लीना मणिमेकलाई की पोस्ट हटाने के लिए ट्विटर के लीगल डिपार्टमेंट को पत्र लिखा है. पत्र में क्राइम ब्रांच ने आईटी एक्ट और आईपीसी की धाराओं का उल्लेख करते हुए इस तरह की पोस्ट को रोकने के लिए कहा है. ट्विटर को यह लेटर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के आदेश के बाद भेजा गया है. जिसमें पोस्ट किया जा रहा आपत्तिजनर कंटेंट 36 घंटे में हटाए जाने को कहा गया है.

bhopal police issue notice to twitter
भोपाल पुलिस ने ट्विटर को भेजा नोटिस

यह लिखा है क्राइमब्रांच की चिट्ठी में: भोपाल क्राइम ब्रांच ने ट्वीटर के लीगल डिपार्टमेंट को आईटी एक्ट 2000 के सेक्शन 79 का हवाला देते हुए लिखा है कि संबंधित कंटेंट को लेकर मामला दर्ज किया जा चुका है. इस मामले में क्राइमब्रांच जांच कर रही है. आपके सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यह जो भी आपत्तिजनक कंटेंट पब्लिश किया जा रहा है, इसे 36 घंटे में हटाया जाए. इसके साथ ही मामले की विवेचना में जरूरी जानकारी भी उपलब्ध कराई जाए. क्राइम ब्रांच ने ट्विटर के लीगल सेल को निर्धारित समय सीमा में कार्रवाई कर रिपोर्ट भेजने के लिए कहा है. ट्विटर को यह चिट्ठी गृहमंत्री के निर्देश के बाद लिखी गई है जिसमें उन्होने कहा था कि काली फिल्म की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई जैसी विकृत मानसिकता वाले लोगों की ऐसी पोस्टों को रोका जाना चाहिए, जो लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती हैं।
लीना ने शिव पार्वती पर किया एक और पोस्ट: डाॅक्युमेंट्री फिल्म काली के पोस्ट विवाद के बाद फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई ने एक और पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने भगवान शिव और पार्वती के गेटअप में तैयार एक्टर्स को सिगरेट पीते दिखाया था. इसे लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कड़ी आपत्ति जताते हुए ट्विटर को पत्र लिखने की बात कही थी. नरोत्तम मिश्रा ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी नोटिस जारी करने की बात भी कही है.

भोपाल। डाॅक्युमेंट्री फिल्म 'काली' की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई की पोस्ट को लेकर भोपाल क्राइम ब्रांच ने ट्वीटर को लेटर लिखा है. क्राइमब्रांच ने 'काली' को लेकर लीना मणिमेकलाई की पोस्ट हटाने के लिए ट्विटर के लीगल डिपार्टमेंट को पत्र लिखा है. पत्र में क्राइम ब्रांच ने आईटी एक्ट और आईपीसी की धाराओं का उल्लेख करते हुए इस तरह की पोस्ट को रोकने के लिए कहा है. ट्विटर को यह लेटर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के आदेश के बाद भेजा गया है. जिसमें पोस्ट किया जा रहा आपत्तिजनर कंटेंट 36 घंटे में हटाए जाने को कहा गया है.

bhopal police issue notice to twitter
भोपाल पुलिस ने ट्विटर को भेजा नोटिस

यह लिखा है क्राइमब्रांच की चिट्ठी में: भोपाल क्राइम ब्रांच ने ट्वीटर के लीगल डिपार्टमेंट को आईटी एक्ट 2000 के सेक्शन 79 का हवाला देते हुए लिखा है कि संबंधित कंटेंट को लेकर मामला दर्ज किया जा चुका है. इस मामले में क्राइमब्रांच जांच कर रही है. आपके सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यह जो भी आपत्तिजनक कंटेंट पब्लिश किया जा रहा है, इसे 36 घंटे में हटाया जाए. इसके साथ ही मामले की विवेचना में जरूरी जानकारी भी उपलब्ध कराई जाए. क्राइम ब्रांच ने ट्विटर के लीगल सेल को निर्धारित समय सीमा में कार्रवाई कर रिपोर्ट भेजने के लिए कहा है. ट्विटर को यह चिट्ठी गृहमंत्री के निर्देश के बाद लिखी गई है जिसमें उन्होने कहा था कि काली फिल्म की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई जैसी विकृत मानसिकता वाले लोगों की ऐसी पोस्टों को रोका जाना चाहिए, जो लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती हैं।
लीना ने शिव पार्वती पर किया एक और पोस्ट: डाॅक्युमेंट्री फिल्म काली के पोस्ट विवाद के बाद फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई ने एक और पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने भगवान शिव और पार्वती के गेटअप में तैयार एक्टर्स को सिगरेट पीते दिखाया था. इसे लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कड़ी आपत्ति जताते हुए ट्विटर को पत्र लिखने की बात कही थी. नरोत्तम मिश्रा ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी नोटिस जारी करने की बात भी कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.