शाजापुर। पोलायकलां नगर परिषद द्वारा वार्ड क्रमांक-1 व अन्य जगहों पर 65 लाख रुपये की लागत से रोड का निर्माण किया जा रहा है. रविवार देर शाम क्षेत्रीय विधायक कुणाल चौधरी चुनाव प्रचार के दौरान इस क्षेत्र में पहुंचे. (Kalapipal MLA Kunal Choudhary Angry) उन्होंने सड़क निर्माण कार्य को देखा, तो बेहद घटिया पाया. इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर की. मौके से ही कलेक्टर दिनेश जैन को फोन लगाकर मामले की जानकारी दी, साथ ही मौक पर परिषद सीएमओ और इंजीनियर को बुलाकर खरी-खोटी सुनाई.
रोड खुदेगी और फिर से बनेगी: कलेक्टर से फोन पर बात करते हुए विधायक घटिया निर्माण के बारे में बताते हुए यह तक कह गए कि- "मेरा बस चले तो सीएमओ, इंजीनियर को मुर्गा बना दूं". उन्होंने कहा सड़क को फिर से बनाया जाए. कलेक्टर से बात करते हुए विधायक चौधरी बोले- "मैं भी इंजीनियर हूं, बीई सिविल एमटेक हूं सर, रोड देखकर मेरा तो माथा खराब हो गया". बोले- "यह रोड खुदेगी सर और फिर से बनेगी. नहीं तो मैं कल से ही धरना दूंगा". विधायक के साथ क्षेत्र के लोग भी इस दौरान मौजूद थे. विधायक की कलेक्टर से चर्चा के दौरान नगर परिषद के अधिकारी घबराए हुए दिखे.
कुणाल चौधरी का सरकार पर निशाना, कहा- किसानों के साथ छलावा कर रही है शिवराज सरकार
विधायक के तेवर चर्चा में: विधायक चौधरी कलेक्टर से बोले यह तो लूट है. जनता के पैसे को खाएंगे, लूटेंगे या डाका डालेंगे. विधायक ने रोड निर्माण से संबंधी नियम-शर्तों वाले दस्तावेज भी मांगे. दस्तावेजों में उल्लेखित नियम-शर्तों का पालन नहीं होना और घटिया सामग्री का उपयोग रोड निर्माण में होने की बात सामने आई. बहरहाल, घटिया सड़क निर्माण को लेकर विधायक के तेवर चर्चा में हैं. देखना अब यह है कि निर्माण और गुणवत्ता में कोई सुधार आता है या नहीं.