भोपाल। बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी पत्नी को शादी की सालगिरह पर बधाई दी है. कैलाश विजयवर्गीय इस समय अमेरिका में हैं. यहीं से उन्होंने एक ट्वीट के जरिए आकाश की मम्मी यानि अपनी धर्मपत्नी आशा को शादी की वर्षगांठ पर बधाई दी है.
'आकाश की मम्मी'
कैलाश विजयवर्गीय ने लिखा कि 37 वर्षों के दाम्पत्य जीवन में पहली बार ऐसा हुआ है कि शादी की सालगिरह पर आप और मैं साथ में नहीं हैं. (aakash ki mummy) मैं अमेरिका में हूँ और आशा जी आप इंदौर में.
-
अगर कहूँ कि साथ ही हैं एक दूजे में समाहित तो भी अतिशयोक्ति न होगी। एक बात और कहना है आज के दिन तुमसे दूर रहना एक कसक एक टीस तो दे ही रहा है। कहते हैं विरह में प्यार और गहरा होता है। इस दूरी को जुदाई को हम दोनों के अलावा और कौन समझ सकता है।
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) November 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
2/3
">अगर कहूँ कि साथ ही हैं एक दूजे में समाहित तो भी अतिशयोक्ति न होगी। एक बात और कहना है आज के दिन तुमसे दूर रहना एक कसक एक टीस तो दे ही रहा है। कहते हैं विरह में प्यार और गहरा होता है। इस दूरी को जुदाई को हम दोनों के अलावा और कौन समझ सकता है।
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) November 23, 2021
2/3अगर कहूँ कि साथ ही हैं एक दूजे में समाहित तो भी अतिशयोक्ति न होगी। एक बात और कहना है आज के दिन तुमसे दूर रहना एक कसक एक टीस तो दे ही रहा है। कहते हैं विरह में प्यार और गहरा होता है। इस दूरी को जुदाई को हम दोनों के अलावा और कौन समझ सकता है।
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) November 23, 2021
2/3
'दूर रहकर भी पास हैं'
कैलाश विजयवर्गीय ने लिखा कि हम भौगोलिक रूप से भले ही दूर हों, पर आत्मिक और भावनात्मक रूप से पास में हैं.
'तुमसे दूर रहना एक कसक है, एक टीस है'
ट्वीट में आगे कैलाश विजयवर्गीय लिखते हैं. अगर कहूँ कि साथ ही हैं एक दूजे में समाहित तो भी अतिशयोक्ति न होगी. एक बात और कहना है आज के दिन तुमसे दूर रहना एक कसक एक टीस तो दे ही रहा है. कहते हैं विरह में प्यार और गहरा होता है. इस दूरी को जुदाई को हम दोनों के अलावा और कौन समझ सकता है.
'आकाश की मम्मी मेरी शक्ति'
खैर वैवाहिक वर्षगाँठ की बधाई आकाश की मम्मी। आप सदैव मेरी शक्ति हो, और बनी रहोगी। बाबा महाकाल की हम पर कृपा बनी रहे. (kailash vijaywargiya tweet marriage anniversary)